वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए देश
में लागू लाकडाउन के बीच जरूरतमंदों व एवं गरीब लोगों की मदद के लिएआश्रम कंत दर्शन दरबार के अनुयायी आगे आए हैं, जिन्होंने गत 24 मार्च से अब तक निरंतर फरीदाबाद के बाटा चौक और संतों के गुरुद्वारे के पास लंगर चलाया हुआ है।
उक्त जानकारी देते हुए आश्रम के प्रधान चरणजीत सिंह ‘चन्नी’ ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए हमने बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा की अनुमति उपरांत यह लोक भलाई का कार्य आरंभ किया।इसमें मुख्य रूप से दास विक्रांत, दास अमित, दास संजीव, दास पारस, दास विकास, दास जसविंदर सिंह बेदी, दास सतीश तथा दास अरविंद का बड़ा योगदान है।
ये सेवादार लंगर बनाते व बांटते समय सभी एहतियात तथा सावधानियां बरतते हुए श्रद्धा और प्रेम भावना के साथ यह पुण्य कार्य करते हैं। इसके अलावा इन्होंने 500-600 राशन की किट भी वितरित की हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की दैनिक जरूरत को देखते हुए घरों में जाकर राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। गुरु महाराज कंत जी की लोकभलाई की राह पर चलते हुए इन सेवादारों ने अपनी सेवा से एक उदाहरण सबके सामने पेश किया है।
जब गुरु महाराज कंत जी को इन दासों के नेक कार्यों का पता चला तो उन्होंने भी आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस कार्य से अधिक से अधिक लोगों की सहायता करें और सतगुरु के चरणों में विनती है कि यह मुश्किल घड़ी जल्द से जल्द समाप्त हो।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…