एनसीआर के कोरोना संक्रमित मामलों में नंबर वन के खिताब से नवाजा गया फरीदाबाद जिला। फरीदाबाद जिले को उसकी उपलब्धियों के लिए अलग-अलग खिताबों से अभी तक नवाजा जा चुका है। जिसमें फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी के तमगे से नवाजा गया था तो
वही फरीदाबाद जिले को औद्योगिक नगरी से भी जाना जाता है। यह खिताब है जिन्हें पाकर फरीदाबाद वासियों को भी गर्व महसूस होता हुआ करता था।
मगर बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि अब फरीदाबाद जिले को एक नए खिताब से नवाजा जा रहा है। जिसे पाकर शायद ही कोई व्यक्ति खुश होगा। दरअसल, फरीदाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज से रफ्तार पकड़ रहा है।
अभी तक एनसीआर में फरीदाबाद एकमात्र ऐसा जिला है जिसमें सर्वाधिक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेश किए गए हैं।
अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद जिला गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद जैसे जिलों को भी कोरोना वायरस मामलों में पछाड़ चुका है। ऐसे में अब फरीदाबाद जिले का नाम एनसीआर के सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मामलों से ग्रस्त जिलों में लिया जा रहा है।
अगर बीते शाम की बात करें तो सोमवार शाम तक फरीदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10280 तक पहुंच चुका है। वही अभी तक 65373 लोगों को सर्विलांस गया है। अभी तक 23408 लोग 28 दिन की सर्विलांस की समय अवधि को पूरा कर चुके हैं। अभी भी 40824 ऐसे लोग हैं जिन्हें अंडर सर्विलेंस में रखा गया है।
अभी तक अस्पताल से 9559 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 601 मरीज अभी भी होम आइसोलेशन पर है। फरीदाबाद में 869 मरीज अभी भी एक्टिव मरीजों में है। फरीदाबाद में 12 मरीज ऐसे हैं जो वेंटिलेटर पर हैं। अभी तक फरीदाबाद में 141 मरीज कोरोना वायरस से अपनी जान गवा चुके हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…