इस बार देसी अंदाज में होगा आईपीएल मैच, जब टाइटल स्पॉन्सर के दौड़ में शामिल विवो को रिप्लेस करेगा पतंजलि। आत्मनिर्भर बनने की गाथा में अब आईपीएल इंडियन प्रीमीयर लीग 2020 को इंडियन यानी देसी स्टाइल में बनाने के लिए टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में पतंजलि आयुर्वेद कंपनी को शामिल किया जा सकता है।
चीनी कंपनी विवो की जाने के बाद पतंजलि अपने लिए एक मौका ढूंढ रही थी। कंपनी के अधिकारी ने स्वयं इस बात की जानकारी दी है।
कंपनी के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है। तिजारावाला ने कहा, ‘हम इस बारे में सोच रहे हैं। यह वोकल फॉर लोकल की बात है। यह एक भारत ब्रांड को वैश्विक स्तर पर ले जाने की बात है और उसके लिए यही प्लैटफॉर्म है। हम इस दिशा में भी सोच रहे हैं।’
ब्रांड स्टेटरजिस्ट हरीश बिजूर कहते हैं, ‘पतंजलि अगर टाइटल स्पॉन्सर बनता है तो इसमें आईपीएल से ज्यादा उसका फायदा है। पतंजलि अगर स्पॉन्सरशिप हासिल कर लेती है तो इसे राष्ट्रीयता से जोड़ा जाएगा क्योंकि इस समय चीन के खिलाफ देशभर में बड़ा भारी माहौल है।’
हालांकि आईपीएल खाली मैदान में खेला जाएगा और वह भी देश से बाहर लेकिन आईपीएल के टीवी के दर्शकों की संख्या करोड़ों में है। कंपनियां जानती हैं कि यह काफी देखा जाता है और इसलिए इस इवेंट में विज्ञापन देकर अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जाती है।
पिछले सप्ताह बीसीसीआई और वीवो ने साल 2020 के आईपीएल सीजन के लिए अलग होने का फैसला किया था। इस साल का सीजन 19 सिंतबर से यूएई में खेला जाना है। देश में चीनी उत्पादों के इस्तेमाल के खिलाफ बने माहौल के चलते ऐसा हुआ।
गौरतलब, कोरोना वायरस की दस्तक से भारत दोहरी मार झेल रहा था। कोरोना वायरस की दस्तक दे ही भारत भारी आर्थिक मंदी से जूझ रहा था। ऐसे में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने देशवासियों को संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर होने के लिए भी प्रेरित किया था।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…