Categories: Government

नगर निगम के अकाउंट ब्रांच में आग लगने के बाद भस्म हुए बल्लबगढ़ रिकॉर्ड के कई घोटाले

नगर निगम के अकाउंट ब्रांच में आग लगने के बाद भस्म हुए बल्लबगढ़ रिकॉर्ड के कई घोटाले।रविवार सुबह अचानक नगर निगम के अकाउंट ब्रांच में चैक बनाने वाले कमरे में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई।

जानकारी के मुताबिक इस ब्रांच में नगर निगम के विकास कार्यों से संबंधित रिकार्ड भी रखा हुआ था, जो आग लगने के बाद खाक हो गए है।

नगर निगम के अकाउंट ब्रांच में आग लगने के बाद भस्म हुए बल्लबगढ़ रिकॉर्ड के कई घोटालेनगर निगम के अकाउंट ब्रांच में आग लगने के बाद भस्म हुए बल्लबगढ़ रिकॉर्ड के कई घोटाले

जानकारी के मुताबिक मौजूदा वक्त में उक्त कमरे में बल्लभगढ़ के घोटालों से संबंधित रिकार्ड को जलाने के लिए इस खेल को अंजाम दिया गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

मगर निगम में आग लगने की इस घटना को सीधे तौर पर बल्लभगढ़ के घोटालों से जोडक़र देखा जा रहा है

पहले ही निलंबित हो चुका है फाईनेंस कंट्रोलर
बता दें कि बल्लभगढ़ में करोड़ों रुपए के घोटालों के चलते निगम के फाईनेंस कंट्रोलर को निलंबित किया जा चुका है। इन मामलों की जांच बड़े पैमाने पर चल रही थी।

इसकी जांच निगम के ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत कुमार, चीफ इंजीनियर एवं जेडीटो रतनलाल रोहिल्ला की कमेटी कर रही थी। इसी प्रकार एडीसी सतबीर मान व ज्वाइंट कमिशनर ओल्ड फरीदाबाद को भी एक जांच सौंपी गई थी।

इस घोटाले में ज्वाइंट कमिश्नर प्रशांत कुमार बढिय़ा तरीके से जांच कर रहे थे। उन्होंने सारा रिकार्ड तलब कर रखा था। यह रिकार्ड जांच कमेटियों के पास पहुंंचता, उससे पहले ही यह संदेहास्पद आग की घटना घटित हो गई।

आग लगने की जानकारी मिलते ही निगम की इंजीनियरिंग ब्रांच व प्रशासनिक स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। निगम में अधिकांश अधिकारी व कर्मचारियों का यही मानना है कि जानबूझकर आगजनी की इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस आग लगने की जांच की जा रही है, जिसमें देखा जाएगा कि कौन सा रिकार्ड जल गया है।

आग में झोंक दिए गए बल्लभगढ़ के कई घोटाले

निगम कर्मियों का मानना है कि यदि बल्लभगढ़ घोटालों से संबंधित रिकार्ड जला है तो यह आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है। सरकार तक भी इन घोटालों की पूरी जानकारी पहुंच चुकी है।

इसके चलते ही फाईनेंस कंट्रोलर विशाल कौशिक को निलंबित किया जा चुका है। हालांकि कौशिक का कहना है कि वह इस मामले में बेकसूर हैं। वहीं फिलहाल फाईनेंस विभाग में आग लगने की इस घटना की न्यायिक जांच की मांग उठने लगी है।

इस आगजनी के पीछे की सच्चाई

बता दें कि बल्लभगढ़ के पार्षद दीपक चौधरी सहित पांच पार्षदों ने निगम आयुक्त यश गर्ग को लिखित तौर पर पचास करोड़ रुपए के घोटाले की शिकायत दी थी। इसके अलावा बल्लभगढ़ में एक और घोटाले की शिकायत भी सरकार के पास पहुंची थी।

इस घोटाले को अंजाम देने में कई ठेकेदार व अधिकारी मिले हुए हैं। इस घोटाले में 30 करोड़ रुपए के काम की एवज में 80 करोड़ रुपए का भुगतान किए जाने की शिकायत दी गई है। देखना अब यह है कि फाईनेंस ब्रांच में आग लगने की जांच के बाद क्या मामला निकलकर सामने आता है।वहीं अधिकारियों का कहना है कि कोई रिकार्ड नहीं जला है।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 week ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 week ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

1 week ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 weeks ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

3 weeks ago