भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है और सचिन को भवगान, धोनी को विश्व विजेता और कैप्टेन कूल। धोनी और रैना की यादें यूं तो हर जगह जुडी होंगी, लेकिन फरीदाबाद का नाहर सिंह स्टेडियम दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों के लिए यादों भरा है। लंबे-लंबे बालों वाले बल्लेबाज की पहचान लेकर क्रिकेट जगत में पदार्पण करने वाले भारतीय बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी व सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
सचिन और युवराज के सन्यास के समय भारत में क्रिकेट प्रेमी बहुत दुखी हो गए थे और अब इस खबर को सुनकर कई क्रिकेट प्रेमी निराश दिखे। फरीदाबाद के नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम से भी दोनों खिलाड़ियों की यादें जुड़ी हुई है।
अपने हेलीकाप्टर शॉट के लिए जाने – जाने धोनी और अपनी फील्डिंग के लिए रैना दोनों खिलाड़ियों ने नाहर सिंह स्टेडियम में 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। यह मैच बेहद रोमांचक था। नाहर सिंह स्टेडियम के मैदान पर 31 मार्च 2006 को खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को छह गेंद शेष रहते ही चार विकेट से हरा कर जीत लिया था।
महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना के नाम अनेकों रिकॉर्ड हैं। धोनी विश्व के एक अकेले कैप्टेन हैं जिन्होंने सभी आईसीसी की अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी जीती हैं। नाहर सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में सुरेश रैना ने नाबाद 81 रन की पारी खेल कर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पाया था। रैना ने 89 गेंद में आठ चौके व एक छक्का जड़ा था। वहीं महेंद्र सिंह धौनी ने 38 रन की पारी खेली थी।
किसी भी खिलाडी के लिए पहला मैच और आखिरी मैच बहुत याद भरा होता है। धोनी पहले मैच में रन आउट हुए थे और आखिरी मैच में भी। नाहर सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में धोनी 99 मिनट पर क्रीज पर रहे व 55 गेंद का सामना किया था।
वह एंड्रयू फ्लिंटॉफ की गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौटे थे। इस मैच में इंग्लैंड द्वारा दिए गए 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 29.5 ओवर में ही 230 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया था।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…