Categories: Government

बाजार बंद को लेकर व्यापार मंडल फरीदाबाद ने की डीसी से मुलाकात

हरियाणा सरकार द्वारा शनिवार व रविवार बंद के विरोध में व्यापार मंडल फरीदाबाद ने आज जिला उपायुक्त यशपाल यादव से मुलाकात की। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय में व्यापारी प्रतिनिधि एवं जिले के अधिकारियों के बीच दो दिन के बाजार बंद को लेकर काफी देर तक मंत्रणा हुई।

दोनों पक्षों ने बाजार बंद को लेकर अनेक सुझाव रखे। व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ कई व्यापारी नेता मौजूद थे।

बाजार बंद को लेकर व्यापार मंडल फरीदाबाद ने की डीसी से मुलाकातबाजार बंद को लेकर व्यापार मंडल फरीदाबाद ने की डीसी से मुलाकात

वहीं उपायुक्त यशपाल यादव व अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने व्यापारियों की समस्या सुनी। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने सुझाव दिया कि दो दिन के बाजार बंद से व्यापारियों में जबरदस्त नाराजगी है।

पहले ही लॉकडाऊन के चलते व्यापार जगत की आर्थिक रूप से कमर टूट चुकी है। दुकानों पर काम करने वाले श्रमिकों की छंटनी की जा रही है। इन श्रमिकों को भी रोजी- रोटी के लाले पड़ गए हैं। सरकार को भी व्यापारी व श्रमिकों के संकट को समझना होगा।

अन्यथा व्यापारियों के भीतर का गुस्सा सडक़ों पर आ जाएगा। जोकि किसी भी सूरत में बेहतर नहीं कहा जा सकता। इससे तो अच्छा है प्रशासन इस विवाद का स्थाई व उपयुक्त समाधान निकाले।

भाटिया ने कहा कि दो दिन की बजाए प्रशासन एक दिन का पूरा लॉकडाऊन रखे। जिसमें ना तो कोई बाजार खुलेगा और ना ही उद्योग। शराब के ठेके भी इस अवधि में बंद रहने चाहिएं। सडक़ों पर परिवहन सेवा चलाने की अनुमति भी नहीं होनी चाहिए।

इससे ही कोरोना के चक्र को तोडऩे में मदद मिलेगी। परंतु सप्ताह में शनिवार व रविवार को बाजार में ग्राहकों का आवागमन होता है। एक तो कोरोना काल में वैसे ही व्यापारी खास तौर पर ग्राहकों की कमी से जूझ रहे हैं, ऊपर से शनिवार व रविवार जैसे अवकाश वाले दिन बंद होने से सभी काम धंधे ठप्प हो गए हैं।

इसलिए उनकी पुरजोर मांग है कि प्रशासन व सरकार सप्ताह में किसी भी एक दिन का चयन करे और उस दिन पूरी तरह से कफर्यू लगा दिया जाए। उपायुक्त यशपाल यादव ने व्यापारियों की मांगों को सहानुभूति पूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया

कि वह इस संदर्भ में सरकार व प्रशासन के बड़े अधिकारियों से बात करेंगे। उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और जो भी बेहतर होगा, वही निर्णय लिया जाएगा। सभी व्यापारियों ने उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त का आभार जताया।

इस अवसर पर भाटिया के साथ महामंत्री बंसीलाल कुकरेजा, जगनशाह, हरीश सेठी, प्रधान बीएन मिश्रा, राम जुनेजा, हरीश भाटिया, महेंद्र वर्मा,जवाहर कालोनी एसोएिशन के प्रधान नीरज भाटिया, महासचिव अश्वनी रस्तोगी, पर्वतीया कालोनी एसोसिएशन के प्रधान राममेहर, एनआईटी नंबर- 5 के प्रधान सतनाम सिंह मंगल, दुलीचंद शर्मा, अश्वनि रस्तोगी

प्रधान संजय कालोनी सैक्टर 22-23 डालचंद ,ओल्ड प्रेस कालोनी के सुनीलदत्त, संजय कालोनी सैक्टर 22 के प्रधान संजीव कुमार एवं सुरेंद्र आहुजा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कुकरेजा, जगनशाह, हरीश सेठी, प्रधान बीएन मिश्रा, जवाहर कालोनी एसोएिशन के प्रधान नीरज भाटिया

महासचिव अश्वनी रस्तोगी, पर्वतीया कालोनी एसोसिएशन के प्रधान राममेहर, एनआईटी नंबर- 5 के प्रधान सतनाम सिंह मंगल, दुलीचंद शर्मा, अश्वनि रस्तोगी, प्रधान संजय कालोनी सैक्टर 22-23 डालचंद ,ओल्ड प्रेस कालोनी के सुनीलदत्त, संजय कालोनी सैक्टर 22 के प्रधान संजीव कुमार एवं सुरेंद्र आहुजा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

Special Child को पढ़ाने के लिए Faridabad में होगा यह काम, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

शिक्षा पाने और ज्ञान अर्जित करने का अधिकार सभी बच्चो का होता है, अब चाहे…

2 days ago

Faridabad के इस स्टेडियम में बनेगा बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट, FMDA ने शुरू की तैयारियाँ 

आए दिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश…

2 days ago

Haryana के इस नगर के लोगों को मिलेगी उत्तराखंड के लिए सीधी ट्रेन, यहाँ जाने ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी 

प्रदेश के जो लोग ट्रेन से उत्तराखंड आते जाते रहते है, यह खबर उनके लिए…

2 days ago

Haryana की सोनी ने तोड़ा एशिया का रिकॉर्ड, यहाँ जानें आख़िर कौन है यह सोनी 

इन दिनों प्रदेश की सोनी एशिया का रिकॉर्ड तोड़कर पूरे में चर्चा का विषय बनी…

2 days ago

Haryana की कुछ ऐसी डरावनी जगह, जहां कर सकतें हैं आप एडवेंचर,जल्दी से यहां देखें लोकेशन 

अगर आप निडर है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं।लेकिन आपकों कोई जगह नहीं मिल…

2 days ago

Faridabad वासियों को ज़रूर देखना चाहिए ये संग्रहालय, लोकेशन NCR के है बेहद पास

अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…

3 days ago