Categories: Trending

कोरोना ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट और उनके कोच के सम्मान को पहुंचाया ठेस

खेल रत्न पुरस्कार मिलने से पहले अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट और द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चयनित कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खेल दिवस पर आयोजित होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होना नसीब नहीं हो पाएगा।


इस दोनों कार्यक्रम में दोनों को स्वयं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हाथों सम्मानित किया जाना था।पर कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते अब दोनों को ही इस खास अवसर में भागीदारी देने का मौका नहीं मिल पाएगा।

कोरोना ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट और उनके कोच के सम्मान को पहुंचाया ठेस

कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आते हैं स्वयं दोनों ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है। बताते चले सोनीपत की लघु सचिवालय में यह खास कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसमें स्वयं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत कर खिलाड़ियों को अपने हाथों से अवार्ड देकर सम्मानित करने वाले है। जिसमें यह दोनों ही उपस्थित नहीं हो पाएंगे।

वहीं अभी तक हरियाणा सिविल सचिवालय में 20 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के कुक भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सचिवालय में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्य सचिव की ओर से सोमवार को सचिवालय में विशेष जांच कैंप में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने के आदेश जारी किए गए हैं। यही नहीं सरकार की विज्ञापन शाखा को आगामी दिनों के लिए बंद कर दिया है।

सचिवालय में सीएम ग्रीवेंसिज कार्यालय में सहायक, सर्विस-। ब्रांच के स्टेनाे टाईपिस्ट, पीएआर सेल में सहायक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव योगेंद्र सिंह चौधरी के पीए तथा चपरासी भी संक्रमित मिले हैं। सीएमओ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते सीएम के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर सहित कई अधिकारियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।

203 मरीजों की हालत चिंताजनक


शुक्रवार को 1298 मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 60 हजार 596 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि 1020 मरीजों ने कोरोना को हराया, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 49710 हो गई है। वहीं 15 मरीज कोरोना की जंग आए गए। जबकि 203 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 170 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 33 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

रिकवरी रेट पहुंचा 82.04 फीसदी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 10,76,063 पर पहुंच गया है, जिसमें 10,08,916 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6551 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.67 फीसदी पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 82.04 फीसदी है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 34 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 42,448 पर पहुंच गया है। कोरोना से 661 मौतों से मृत्युदर 1.09 फीसदी पर पहुंच गई है।

अब तक 661 मरीजों की जान लिल गया कोरोना


प्रदेश में अभी तक 661 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 467 पुरूष और 194 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 168, गुड़गांव में 132, पानीपत में 43, सोनीपत में 41, कुरुक्षेत्र व रोहतक में 30-30, अंबाला में 29, करनाल में 28, रेवाड़ी में 20, यमुनानगर, पंचकूला व झज्जर में 17-17, नूंह व हिसार में 14-14, सिरसा में 12, पलवल में 11, भिवानी में 10, कैथल व फतेहाबाद में 9-9, जींद में 8 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

6 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

6 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago