Categories: Government

एमएससी और एमटेक की डिग्री लिए युवाओं को हरियाणा सरकार ने दी कुक, धोबी और बार्बर की नौकरी

एमएससी और एमटेक की डिग्री लिए युवाओं को हरियाणा सरकार ने दी कुक, धोबी और बार्बर की नौकरी। हमने अक्सर हर व्यक्ति को यह कहते सुना होगा कि अगर अच्छी नौकरी चाहिए तो उसके लिए डिग्री भी होनी चाहिए और वह भी अच्छे लेवल पर।

अगर इस पूरी बात का निष्कर्ष निकाला जाए तो इसका अर्थ होता है कि नौकरी के लिए शिक्षा और शिक्षित होना बेहद महत्व रखता है। परंतु हरियाणा में ऐसी स्थिति आन पड़ी है कि अब शिक्षित युवा हर प्रकार की नौकरी करने को आतुर हो चुके हैं।

एमएससी और एमटेक की डिग्री लिए युवाओं को हरियाणा सरकार ने दी कुक, धोबी और बार्बर की नौकरी

हरियाणा सरकार द्वारा ग्रुप डी की भर्तियों के तहत प्रतीक्षा सूची में शामिल 2949 अभ्यार्थियों को कुक, धोबी और बार्बर की जॉब दी है। इन सभी युवाओं ने एमएससी और एमटेक से डिग्री कि हुए थी। उसके बावजूद भी इन्हें जॉब हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई है।

सूची में शामिल 2949 अभ्यार्थियों को ऐसी ही है नौकरी मिली है। शेष 1551 को अक्तूबर तक तैनाती देने का आश्वासन दिया गया है। प्रतीक्षा सूची के इन अभ्यर्थियों को उन पदों पर नियुक्तियां मिली हैं, जो पद भर्ती प्रक्रिया के पूरे होने के बाद ज्वाइनिंग किए आवेदकों द्वारा इस्तीफा देने या ज्वाइनिंग नहीं करने से खाली रह गए थे।

इंजीनियर बनने का सपना पाले जिन आवेदकों को नियुक्तियां मिली हैं, वे अपने पदों से फिलहाल नाखुश है। उनका कहना है कि एक तो उच्च शिक्षित हैं और दूसरा भर्ती के दौरान उन्होंने अपने पदों के लिए जो वरीयता दी थी, उनमें से कोई पद नहीं मिला। इन अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री व उनके प्रधान सचिव को पत्र भेजकर मांग की है कि उन्हें भले ही ग्रुप डी के तहत नियुक्ति दी जाए, लेकिन कम से कम उनकी योग्यता को देखते हुए वरीयता अनुसार पद दिया जाए।

एमएससी, एमटेक, बीएड पास युवाओं को कुक, धोबी, बार्बर व जल वाहक का पद दिया गया है, जबकि सरकार उनकी उच्च शिक्षा का अच्छा इस्तेमाल कर सकती है। अभ्यर्थियों ने कहा कि पहले ग्रुप डी की भर्तियों के दौरान पद और विभाग बदलने का मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें इस अवसर से वंचित रखा गया है।

उच्च शिक्षित अभ्यार्थियों को हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए पद

कैथल से अजय कुमार एमटेक है। इलेक्ट्रानिक साइंस में दो बार नेट क्वालीफाई कर चुके हैं। कुक का पद मिला है।

सिरसा से रविकांत एमएससी मैथ, बीएड, सीटेट और एचटेट है। धोबी का पद मिला है।
कैथल से प्रवीण बीएससी, बीएड और एचटेट है। कुक का पद मिला है।

नरवाना से राजू धीमान एमए अंग्रेजी है। जल-वाहक (पनहारा) का पद मिला है।

सोनीपत से सम्राट बीएससी इन कंप्यूटर साइंस व बीएड ग्रेजुएट है। कुक का पद मिला है।

हिसार से जगदीश एमएससी व बीएड है। वर्कशॉप अटेंडेंट का पद मिला है।

बहादुरगढ़ से हिमांशु बीटेक है। कुक का पद मिला है।

आयोग का काम भर्ती करना है। प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को जो पद व विभाग मिले हैं। उनमें बदलाव का अवसर देना सरकार का काम है।

पूरी चयन प्रक्रिया में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती का कहना है कि
आवेदकों की ओर से हमारे पास इस संदर्भ में जो मांग पत्र आए हैं, उन्हें हमने मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दिया है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago