किसी भी देश या शहर की सुरक्षा उसी के लोगों के हाथों में होती है। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद ने जिले की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। शहर की हर गतिविधि पर निगरानी करने के लिए फरीदाबाद में 300 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के सहारे न सिर्फ ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर बनाया जाएगा बल्कि शहर में होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर भी लगाम लगाई जाएगी।
फरीदाबाद में लगातार कोरोना के साथ – साथ अपराध भी बढ़ रहे हैं। जिले में अब कोना कोना कैमरे की नजर में होगा। हर गतिविधि पर न सिर्फ नजर रखी जाएगी बल्कि कैमरे की नजर में आते ही तुरंत ही रिस्पांस टीम एक्शन भी लेगी।
किसी भी जिले में उसकी जनता सुरक्षित रहे इसका जिम्मा सरकार का होता है। सरकार ने कदम से सुरक्षा को बढ़ावा दिया है। इसके लिए शहर में 300 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरो में बहुत से कैमरे फिक्सड कैमरे होंगे जो शहर के अलग अलग इलाकों की मुख्य सड़कों के साथ सार्वजनिक जगहों और कार्यालयों में लगाए जाएंगे।
जिले में लोग कोरोना से बेखौफ घूम रहे हैं, और अपराधी से पुलिस वालों से बेखौफ। अभी तक मुताबिक शायद यहां 280 पीटीजेड कैमरे लगाए जाएंगे जो वायरलेस सिस्टम से लैस होंगे। इसके साथ छह ड्रोन कैमरे शहर की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे।
फरीदाबाद में लोग यातायात का भी पालन नहीं करते हैं। जिले में हो सकता है कि बॉडी वार्न कैमरे भी होंगे जिन्हें पुलिस के जवान हेलमेट में पहन सकेंगे। इन कैमरों को कमांड कंट्रोल सेंटर से आपरेट किया जाएगा। जहां पर 28 लोगों आपरेटरों की टीम कैमरे की फीड पर नजर रखेगी और जैसे ही कहीं से कोई सूचना आएगी तो तुरंत रिस्पांस टीम को सूचित करेगी जो तत्काल एक्शन लेगी।
किसी भी जगह यदि दुर्घटना से बचना है तो हमें यातायात नियमों का पालन करना होगा। इन कैमरों के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था भी सुधारी जाएगी। इसके लिए बहुत सी जगहों के पर ट्रैफिक सिग्नल पर कैमरे लगाए जाएंगे जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर तुरंत नंबर प्लेट को कैप्चर करेंगे। एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लगेगा जो तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसेगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…