महामारी कोरोना से सभी लोग ग्रस्त हैं। सभी को इंतज़ार है कि कब यह महामारी इस दुनिया से अलविदा होगी। प्रदेश में हुए सीरो सर्वे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। सूबे में 20 लाख 28 हजार 117 लोगों का सीरो सर्वे करवाया गया। जिसमें से 7.32 प्रतिशत लोगों को कोरोना होकर ठीक भी हो गया और उन्हें पता ही नहीं चला। न तो वे अपना टेस्ट करवाने गए और न ही इन लोगों ने किसी तरह की दवा का सेवन किया।
जिस प्रकार लगातार महामारी के आंकड़ें बढ़ते जा रहे हैं यह बहुत चिंताजनक है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अब अपनी अग्रिम कार्रवाई का आधार इस सर्वे की रिपोर्ट को बनाएगा। जिसकी मदद से करोनो से भविष्य में लड़ने में विभाग को काफी सहायता मिलेगी।
प्रदेश में लगातार महामारी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के एक एक मरीज को बचाना हमारा धर्म है और हम ऐसा करेंगे। विज ने बताया कि जो लोग पॉजिटिव आए हैं और उनमें एंटीबाडी बनी है, उनकी संख्या 0.28 प्रतिशत है।
फरीदाबाद में लोग बेखौफ हो कर घूम रहे हैं। कोरोना से सतर्क रहना चाहिए लेकिन लोग बिना डर के घूम रहे हैं। शहरों के लोग गांव से ज्यादा प्रभावित हुए हैं। ऐसा माना जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की प्रतिरोधक क्षमता शहरों के बजाए अधिक है। शहरी क्षेत्रों में जहां 9.6 प्रतिशत लोग प्रभावित हुए हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 6.9 प्रतिशत प्रभावित हुए हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…