फरीदाबाद में पानी की आपूर्ति को लेकर लगाए गए ट्यूबवेल यदि ख़राब हो जाते हैं और अधिक समय तक पानी की आपूर्ति नहीं होती है तो ठेकेदार को जुर्माना भरना पड़ेगा। ठेकेदार ट्यूबवेल ख़राब होने का कोई बहाना नहीं कर सकेगा। फरीदाबाद नगर निगम के ठेकेदारों को अब ट्यूबवेल के रखरखाव के लिए दे दिया गया है।
फरीदाबाद हो या कोई भी जिला सभी जगह पानी के टैंकरों का काला धंधा भी होता है। निजी टैंकरों से शहरी क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार अब निगम के बूस्टिग स्टेशन से लेकर पानी नहीं बेच सकते हैं।
किसी भी राज्य को यदि अव्वल आना होता है तो भ्रष्टाचार को अलग रखना चाहिए। अब से ठेकेदार को खुद ही पानी का इंतजाम करना होगा। हर टैंकर की निगरानी रहेगी और टैंकर को जीपीएस सिस्टम से जोड़ा जाएगा। निगम के किसी बूस्टिग स्टेशन से निजी टैंकर संचालक पानी भरते पाए गए, तो ठेकेदार के साथ ही जेई तथा आपरेटर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
ठेकेदार अब से सभी ट्यूबवेल की मरम्मत कराएगा। नगर निगम इस काम के लिए ठेकेदार को हर महीने 5800 रूपए देगा। शहर में कुल 1735 ट्यूबवेल हैं। नगर निगम ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए उन क्षेत्रों में निजी टैंकरों के माध्यम से पानी आपूर्ति करने की तैयारी कर ली है, जिन क्षेत्रों में पेयजल किल्लत ज्यादा है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…