बदलते समय के साथ सरकार की योजनाएं भी आधुनिक रूप लेती जा रही हैं। मौजूदा समय को देखते हुए स्मार्ट क्लास, ऑनलाइन क्लास और अब एक नयी सुविधा छात्रों को मुहैया करवाई जाएगी। दाखिले से जुड़ी दिक्कतों के लिए वाट्सऐप चैटबॉक्स की सुविधा अब छात्रों के लिए कई मायनों में लाभदायक सिद्ध होने वाली है।
दाखिले में कोई दिक्कत हो तो छात्र अपने सभी सवालों का जवाब सरकार द्वारा जारी किये गए नंबर -7419444449 पर मैसेज करके जान सकते हैं। इस सुविधा को “आपका मित्र” नाम दिया गया है।
कॉलेज में दाखिले से जुड़े अन्य कोई भी सवाल इसमें पूछ कर जवाब वाट्सऐप पर पा सकते हैं। इसके लिए सरकार ने 7419444449 पर वाट्सऐप चैटबॉक्स की सेवा शुरू की है। सरकार का ऐसा दवा है कि “आपका मित्र” छात्रों के सभी सवालों का जल्द जवाब दे कर उनकी दिक्कतों का निवारण करेगा।
कुछ ऐसे इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं छात्र
छात्रों को 7419444449 यह नंबर अपने स्मार्ट फ़ोन में सेव करने के बाद वाट्सऐप पर हाय (Hi) का मैसेज भेजना होगा जिसके उत्तर में आई एम आपका मित्र का मैसेज मिलेगा। उच्च व तकनीकी शिक्षा का विकल्प चुनने के बाद भाषा का भी विकल्प होगा जिसमें कि हिंदी व अंग्रेजी भाषा शामिल होंगी। इसके बाद छात्र अपने सभी सवालों का जवाब मिलेगा।
बताया जा रहा है कि दाखिले संबंधी 32 सवालों जैसे पात्रता, फीस, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण जैसे सवाल शामिल हैं। इसके साथ ही कॉलेज में दाखिले अलावा भी अन्य मुद्दों को लेकर छात्र अपने मन की दुविधाओं का समाधान पा सकते हैं।
Written By- MITASHA BANGA
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…