दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में गिरफ्तार हुई मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती की बेल याचिका पर फैसला आ चुका है। रिया चक्रवर्ती को कोर्ट से राहत नहीं मिली है, उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। आज रिया, शोविक, ज़ैद, दीपेश, बासित और मिरांडा की बेल याचिका खारिज कर दी गयी है। यूं तो शुरुवात से ही अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती खुद को पाक़ साफ़ बताते हुए खुद को निर्दोषता का सर्टिफिकेट देते नहीं थक रही थी पर सीबीआई और NCB की नज़रों में रिया बेक़सूर नहीं हैं।
सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के साथ ही सामने आयी कुछ ऐसी व्हाट्सप्प चैट्स जिसने अच्छे अच्छे ड्रग के खिलाडियों की जान आफत में दाल दी। सबसे बड़ी ऊँगली उठी खुद सुशांत से प्यार करने का दवा करने वाली रिया चक्रवर्ती पर। चैट्स में वो अपने भाई शोविक से बड नामक एक ड्रग की मांग कर रही है।
इससे इतना तो साफ़ है कि रिया भी ड्रग के लेन-देन में एक्टीवेली इन्वोल्वड थी। हालांकि इन सब आरोपों को रिया पहले नकार रही थी पर अब खबर आ रही है कि कुछ ऐसे खुलासे और कंफेशंस हैं जो उसने NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के सामने किये हैं जिसके फलस्वरूप रिया को उसके भाई शोविक समेत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
NCB ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जिसकी अवधि 22 सितम्बर 2020 तक है। रविवार से भायखळा जेल में दिन बिता रही रिया के वकील मानेशिंदे अपनी क्लाइंट को निर्दोष बताते हुए उसकी बेल याचिका बुधवार को लगायी थी। मानेशिंदे का कहना है कि ऐसी कार्रवाई और मीडिया ट्रायल से एक मासूम लड़की को प्रताड़ित किया जा रहा है। फिलहाल मासूम और गुन्हेगार कौन है कोर्ट ही तय करेगा।
Written By- MITASHA BANGA
शिक्षा पाने और ज्ञान अर्जित करने का अधिकार सभी बच्चो का होता है, अब चाहे…
आए दिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश…
प्रदेश के जो लोग ट्रेन से उत्तराखंड आते जाते रहते है, यह खबर उनके लिए…
इन दिनों प्रदेश की सोनी एशिया का रिकॉर्ड तोड़कर पूरे में चर्चा का विषय बनी…
अगर आप निडर है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं।लेकिन आपकों कोई जगह नहीं मिल…
अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…