शनिवार को जनता को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बने 1.75 लाख घरों में ‘गृह प्रवेश कार्यक्रम’ का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा, इस बार आप सभी की दीपावली अलग होने वाली है क्यूंकि इस बार दीवाली के अवसर पर आपकी ख़ुशी ही कुछ और होगी।

प्रधानमंत्री ने यह सम्बोधन को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये किया और मध्यप्रदेश के लाभार्थियों से बात करने के दौरान पुरे देश की जनता तक अपनी बात पहुंचाई।
अपने सम्बोधन में जनता से यह भी कहा कि सामान्य तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर बनाने में औसतन 125 दिन का समय लगता है। कोरोना के इस काल में जहाँ पूरी दुनिया की रफ़्तार धीमी हो गयी है वहां सरकार ने प्रगति पर इसका असर नहीं पड़ने दिया।
गरीबों की परेशानी का जल्द से जल्द निवारण करते हुए कोरोना काल में भी इन घरों को सिर्फ 45 से 60 दिन में ही बनाकर तैयार कर दिया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस तेजी में बहियत बड़ा योगदान रहा शहरों से लौटे हमारे श्रमिक साथियों का।
पीएम मोदी ने कहा, पहले गरीब सरकार के पीछे दौड़ता था, अब सरकार लोगों के पास जा रही है। यही भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ी कामियाबी है। अब किसी की इच्छा के अनुसार लिस्ट में नाम जोड़ा या घटाया नहीं जा सकता। साथ ही चयन से लेकर निर्माण तक वैज्ञानिक और पारदर्शिक तरीका अपनाया जा रहा है। घर के डिज़ाइन भी स्थानीय जरूरतों के मुताबिक़ तैयार और स्वीकार किये जा रहे हैं।
Written By- MITASHA BANGA
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…