भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए 15 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किए हैं।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की स्थापना देश के मेधावी बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने के लिए की गई थी। ये पुरस्कार दो श्रेणियों के अंतर्गत दिए जाते हैं-बाल शक्ति पुरस्कार और बाल कल्याण पुरस्कार।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाल शक्ति पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाएगा, जिन्होंने किसी खेल, कला एवं संस्कृति, सामाजिक कार्य व बहादुरी आदि के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि प्राप्त की है।
उन्हें पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये की नकद राशि, मैडल तथा प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बाल कल्याण पुरस्कार उन व्यक्तियों व संस्थाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने बच्चों के कल्याण, विकास एवं सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टï कार्य किए हों। इस पुरस्कार के तहत 5 लाख रुपये की नकद राशि व मैडल तथा प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मंत्रालय की वैबसाईट www.nca-wcd.nic.in पर देख सकते हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…