Categories: Government

काम मे लाना होगा बदलाव 50 % कर्मचारियों के साथ काम करेंगे सरकारी दफ्तर : केशनी आनंद अरोड़ा


हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को खास दिशा निर्देश दिए है मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के कारण कर्मचारियों को हिदायद देते हुए कहा की दिनों दिन कोरोना के आकड़ो मे वृद्धि होती जा रही है इसके मद्देनजर अब सरकारी दफ्तरों में काम करने के तरीके में बदलाव लाना आवशयक हो गया है

दिए गए निर्देश के अनुसार सरकारी दफ्तरों में अब A और बी ग्रुप के १०० प्रतिशत कर्मचारी ऑफिस आकर काम करेंगे और पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा । वही सी और डी ग्रूप के कर्मचारी ५० प्रतिशत ही कर्मचारी आएँगे यानी कि अब आधी संख्या के साथ ही काम करना होगा

काम मे लाना होगा बदलाव 50 % कर्मचारियों के साथ काम करेंगे सरकारी दफ्तर : केशनी आनंद अरोड़ा
हरियाणा मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा

इसके साथ ही H.O.D वीकली रोस्टर बनाएं जायँगे यह नियम सभी बोर्ड/कॉर्पोरशन/सोसायटी व यूनिवर्सिटी पर आदेश लागू किये जायेंगे फाइलों को मूवमेंट कम से कम किये जाने के आदेश भी पारित किए गए

साथ ही कर्मचारियों को निरन्तर मास्क, सेनेटाइजर आपूर्ति के भी चीफ सेक्रेटरी ने आदेशों की सख्ती से पालना के भी आदेश दिए।

साथ ही एसीएस केशनी आनन्द अरोड़ा आज यहां जिला व्यापार सुधार कार्य योजना (डीबीआरएपी) के कार्यान्वयन की प्रगति के बारे में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में कुल 33 विभागों की समीक्षा की गई।

एसीएस अरोड़ा ने यह भी निर्देश दिए कि बिजनेस रिफार्म के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें व सभी सेवाओं को आनलाइन माध्यम से निर्धारित समय सीमा में दिया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए, सभी विभाग अपनी लंबित सेवाओं को राईट टू सर्विस के तहत अधिसूचित करें।

उन्होंने प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत रूप से सुधार कार्य योजना के लिए किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करें।

बैठक में स्टेट बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान की भी समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन प्वाइंट्स पर सुधार की आवश्यकता है उसे 7 दिन के अंदर अंदर पूरा किया जाए।

बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान के तहत जिला स्तर पर 213 बिन्दुओं को तथा राज्य स्तर पर 301 बिन्दुओं को कार्यान्वित किया जाना है। राज्य स्तर पर बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्वाइंट का 62 प्रतिशत और जिला स्तर पर 52 प्रतिशत कार्यान्वयन हो चुका है।

बैठक में नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के प्रधान सचिव एके सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा अन्य विभागों के प्रशासनिक सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

इतना ही नहीं एच ओ डी वीकली रोस्टर भी बनाएंगे।यह सभी आदेश बोर्ड कॉरपोरेशन, सोसायटी,कॉलेज यूनिवर्सिटी पर लागू किए जाएंगे। वहीं आदेश में यह साफ साफ कहा गया है कि कार्यालय में जितनी भी महत्वपूर्ण कार्य संबंधित फाइल उपयोग की जाती हैं। जरूरी है कि उसका मूवमेंट कम से कम हो सके।

क्योंकि कोरोना वायरस का संक्रमण किसी संक्रमित व्यक्ति के संकलन में आने से फैलता है। ऐसे में किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई चीजें अन्य व्यक्तियों को भी संक्रमित कर सकता है। इसी बात का ध्यान रखते हुए फाइलों के मूवमेंट को कम से कम करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं दफ्तरों में कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले फेस मास्क और सैनिटाइजर की आपूर्ति के लिए भी मंजूरी दे दी गई हैं।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago