Categories: Politics

जींद जिला में हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड का मुख्यालय होगा स्थापित : दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जींद जिला में हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड का मुख्यालय स्थापित करवाया जाएगा, इसके लिए अधिकारियों को जींद शहर के आस-पास जमीन तलाशने के निर्देश दे दिए गए हैं। श्रम कल्याण बोर्ड का मुख्यालय स्थापित होने से इस क्षेत्र का काफी विकास होगा।


उपमुख्यमंत्री आज जींद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता तीन नए कृषि अध्यादेशों पर किसानों को बहकाने का काम कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है किसानों की फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर खरीदी जाएंगी और मंडी व्यवस्था पर भी इन अध्यादशों का कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा।

जींद जिला में हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड का मुख्यालय होगा स्थापित : दुष्यंत चौटाला

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी किसानों की फसलों को व्यवस्थित तरीके से खरीदकर किसानों के खातों में सीधा पैसा डाला था जिससे किसान भी इस व्यवस्था से खुश हुए थे। उन्होंने फिर दोहराया कि किसानों की फसलों का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाएगा।

सरकार द्वारा रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर जता दिया है कि अध्यादेशों से एमएसपी पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नही पड़ेगा।


उधर, हिसार जिला के गांव खेड़ी जालब में उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज 7 करोड़ 18 लाख 61 हजार रुपये की लागत से तैयार उप-तहसील कॉम्पलेक्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक भी मौजूद थे।

उपमुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही अधिकारियों को उनके समाधान के संबंध में निर्देश दिए।
श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस उप-तहसील कॉम्पलेक्स से आसपास के 18 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

अब गांव खेड़ी जालब, खेड़ी लोहचब, हैबतपुर, राखी शाहपुर, गामड़ा, राखी खास, लोहारी राघो, मिर्चपुर, किन्नर, कोथ खुर्द, नाडा, कोथ कलां, कापड़ो, गंडास, पनिहारी, सौथा, भाडाखेड़ा व सरसाना के लोगों को अपने तहसील संबंधी कार्यों के लिए नारनौंद के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

deepika gaur

Recent Posts

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध सिद्ध…

5 days ago

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

2 weeks ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

3 months ago