HomeGovernmentतीन बिल में जो गलती की, उसे चौथे बिल में सुधारे बीजेपी...

तीन बिल में जो गलती की, उसे चौथे बिल में सुधारे बीजेपी सरकार : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Published on

केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाए गए तीन अध्यादेश ने तो मानो उफान लाकर खड़ा कर दिया है। इधर किसानों का आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है, तो दूसरी ओर विपक्ष के नेता इस मुद्दे को भुनाने की कोशिश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।

इस पूरे प्रकरण पर अपनी राय रखते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को अपनी गलतियां सुधारने के लिए चौथा बिल लाना चाहिए।

भूपेंद्र सिंह डुड्डा ने कहा, चौथे बिल में एमएसपी को सुप्रीम माना जाए। एमएसपी के नीचे फसल की खरीद-फरोख्त करने वाले बिचौलियों पर आपराधिक धाराएं लगनी चाहिए। बिना चौथा बिल लाए और एमएसपी को अनिवार्य बनाए बगैर मौजूदा रूप में यह बिल किसान विरोधी है।

कांग्रेस ने अपनी मेनिफेस्टो में कभी नहीं किया एमएससी को रद्द

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कभी एमएससी को रद्द करने की बात नहीं की बल्कि उसको और निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने की बात है। रवि शंकर प्रसाद हरियाणा का उदाहरण दे रहे हैं कि 2007 में हरियाणा ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग शुरू की थी यह सही है पर उसमें एक प्लॉट नंबर 6 है. कॉन्ट्रेक्टर प्रोड्यूसर के बीच कॉन्ट्रैक्ट होगा जो जिला के इंचार्ज सरकारी अधिकारी के पास रजिस्टर होगा जिसमें एमएसपी देना अनिवार्य है।

बिग प्लेयर के चक्कर में लूट जाएगा देश का किसान

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे कहा, ‘खरीदने वाले को लगभग 15 परसेंट कुल फसल का रेट पहले ही जमा करना चाहिए या मिनिमम सपोर्ट प्राइस का 15% पहले ही जमा करना पड़ेगा या फिर बैंक गारंटी देनी होगी। जहां पर मिनिमम सपोर्ट प्राइस नहीं है।सिक्योरिटी का अमाउंट 15% मौजूदा मार्केट रेट के अनुसार होगा।

यानी कि मिनिमम सपोर्ट प्राइस गारंटी थी उससे नीचे खरीद-फरोख्त नहीं होती थी और उसके लिए भी बैंक गारंटी 15 परसेंट देनी पड़ेगी पहले ही। एपीएमसी मार्केट के अंदर जहां प्राइवेट लोग आ रहे हैं, उनको भी एमएसपी का पालन करना पड़ेगा और आश्वासन देना भी अनिवार्य होना चाहिए, 15 पर्सेंट सिक्योरिटी देना भी अनिवार्य होना चाहिए. वरना बिग प्लयेर को फायदा होगा और किसान लुट जाएगा।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...