चंदावली गांव का बस स्टैंड फरीदाबाद के सैकड़ों बस स्टैंड्स को देता है मात, जानिए इसकी खास बात

0
396

आमजन को सरकार से अगर को कुछ चाहिए होता है तो वह होती है उनकी मूलभूत सुविधाएं। इन्हीं मूलभूत सुविधाओं के लालच में आमजन समय-समय पर होने वाले चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया और अपने जनता के प्रति अपना भरोसा दिखाने के लिए अपना कीमती मतदान सरकार की झोली में डालते हैं। ऐसे में उन्हें आशा होती है कि सरकार सत्ता में आने के बाद उनकी मूलभूत सुविधाओं का सर्व प्रथम ध्यान रखेगी।

कई बार आम जन का यह भरोसा सच साबित होता है तो कई बार यही भरोसा नेताओं द्वारा आमजन के लिए जुमला साबित हो जाता है। आज हम आपको फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड से जुड़ी कुछ खास बातों से रूबरू कराएंगे। बस स्टैंड का रखरखाव इसकी बनावट और यहां पर आने वाले लोगों को सुविधाएं देना नगर निगम के अधीन होता है।

चंदावली गांव का बस स्टैंड फरीदाबाद के सैकड़ों बस स्टैंड्स को देता है मात, जानिए इसकी खास बात

परंतु नगर निगम अपना कार्य कितनी शिद्दत के साथ कर रहे हैं इस बात का पता लगाने के लिए पहचान फरीदाबाद की टीम ने फरीदाबाद जिले के कई बस स्टैंड का दौरा किया और वास्तविक सच्चाई का पता लगाया। इस दौरान टीम ने पाया कि जगह-जगह बने बस स्टैंड की हालत जर्जर हो चुकी है और बस स्टैंड धूल फांक रहा है। जिनमें हार्डवेयर बस स्टैंड, बाटा बस स्टैंड से लेकर गौछी गांव का बस स्टैंड भी शामिल है।

इन सभी की हालत क्या और कैसी है शायद हमें बताने की जरूरत होगी, क्योंकि आपके समक्ष प्रस्तुत तस्वीरें आपको हकीकत से रूबरू करवा देंगे। वही सबसे अच्छी बात जो इस दौरान देखने को मिली तो वह थी चंदावली गांव के अंतर्गत आने वाला बस स्टैंड। जो ना सिर्फ चमक रहा है बल्कि नेताओं की तस्वीरों से अटा पड़ा है। यह बस स्टैंड स्टील से बना हुआ है।

चंदावली गांव का बस स्टैंड फरीदाबाद के सैकड़ों बस स्टैंड्स को देता है मात, जानिए इसकी खास बात

इसका अर्थ है स्टील से बने होने के कारण इस पर ना तो कभी जंग लग सकती है ना ही किसी प्रकार की कोई समस्या आएगी। वहीं उक्त बस स्टैंड पर फरीदाबाद के तमाम नेताओं की तस्वीरें लगवाई गई हैं जो देखने में बेहद ही आकर्षक लग रही है। कहीं ना कहीं यह तस्वीरें बयान कर रही है कि अगर चाहे तो कार्य कर हर एक क्षेत्र को चमकाया जा सकता है लेकिन इसके लिए जरूरत है जागरूक होने की।