न करें अवैध कब्ज़ा, सैर हो सकती है जेल की, जानिये निगम का नया आदेश

    0
    406

    फरीदाबाद में लगातार अवैध निर्माण और कब्ज़ा बढ़ता जा रहा है। लोग लगातार अवैध तरीके से कब्ज़ा करते जा रहे हैं। अब नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अब एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। अतिक्रमण करने से लगातार जाम जैसी स्थितियां बन जाती हैं। निगम ने कहा है कि अब अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

    एनआईटी हो या सेक्टर एरिया आपको दिख जाएगा लोगों ने अवैध कब्ज़े कर रखे हैं। निगमायुक्त आदेश जारी कर दिए हैं एफआईआर के। इन आदेशों के तहत राहुल कॉलोनी स्थित एसजीएम नगर थाने के लिए आरक्षित जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए नगर निगम के संयुक्त आयुक्त ने पुलिस को पत्र लिखा है।

    न करें अवैध कब्ज़ा, सैर हो सकती है जेल की, जानिये निगम का नया आदेश

    फरीदाबाद की जनता कोरोना और अवैध निर्माण में लगातार तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के गुप्तचर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की ओर से जिला उपायुक्त को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि राहुल कॉलोनी डीएवी स्कूल, एनआइटी तीन के पास करीब डेढ़ एकड़ जमीन एसजीएम नगर थाना के लिए आरक्षित है।

    न करें अवैध कब्ज़ा, सैर हो सकती है जेल की, जानिये निगम का नया आदेश

    जिले में जिस प्रकार लगातार अवैध निर्माण हो रहा है, उस से यह सवाल उठता है कि निगम के अधिकारी अवैध निर्माण जब होता है तब वह कहाँ सोते हैं। लंबे समय से अवैध रूप से मकान बने हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अब नगर निगम ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है।