कोर्ट में बीवी बोली- पति बहुत प्यार करता है, कभी नहीं लड़ता, हर गलती माफ कर देता है, तलाक चाहिए

    0
    421

    शादी का बंधन सबसे पवित्र रिश्तों में माना जाता है। लड़की के लिए सबसे बड़ा दिन शादी का होता है ऐसा सभी जानते हैं। भारत ही नहीं बल्कि किसी भी देश में जब भी किसी महिला की शादी होती है तो वो अपने पति से ढेर सारा प्यार चाहती है। महिला की इच्छा होती है कि मेरा पति मेरी हर बात सुने और कभी मुझ से लड़ाई झगड़ा न करे। यदि ऐसा नहीं होता है तो महिला दुखी हो जाती है।

    भारत में अनेकों अजीबो – गरीब किस्से आपको सुन ने को मिल जाएंगे। शादी के बाद पति पत्नी के बीच होने वाले लड़ाई झगड़े आगे चलकर तलाक का कारण भी बन जाते हैं।

    कोर्ट में बीवी बोली- पति बहुत प्यार करता है, कभी नहीं लड़ता, हर गलती माफ कर देता है, तलाक चाहिए

    शादी का रिश्ता सबसे पवित्र होता है सभी जानते हैं लेकिन पहचान फरीदाबाद आज आपको एक ऐसी महान पत्नी के बारे में बताने जा रहे है जो अपने पति से सिर्फ इसलिए तलाक लेना चाहती है क्योंकि उसका पति उससे बहुत प्यार करता है। पत्नी अपने पति के बहुत ज्यादा प्यार करने की वजह से परेशान है और तलाक चाहती है।

    कोर्ट में बीवी बोली- पति बहुत प्यार करता है, कभी नहीं लड़ता, हर गलती माफ कर देता है, तलाक चाहिए

    हर किसी महिला का यह सपना होता है कि उसका पति उस से बहुत सारा प्यार करे। इस मसले में महिला ये मामला लेकर कोर्ट में गई तो वहां बैठा क्लर्क भी अपना सिर खुजाने लगा। यह अजीब घटना उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है। यहां एक महिला ने शरिया अदालत में अपने तलाक की अर्जी दी और कारण में लिखा कि ‘मेरा पति मुझ से बहुत प्यार करता है।