भारत में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। युवा परेशान है लेकिन कोई समाधान नहीं निकलता। आये दिन बेरोजगारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच भारत को अब एक और झटका लगा है जी हां दिग्गज अमेरिकी बाइक कंपनी व युवाओं की पसंद हार्ले डेविडसन ने भारत से जाने का फैसला लिया है। हालांकि कंपनी अपना कारोबार पूरी तरह समेटने की बजाय भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी करने पर भी विचार कर रही है।
कंपनी का कहना है कि बीते वित्त वर्ष में उसकी सेल में 22 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। ऐसे में अब वह घाटे वाले मार्केट्स को छोड़ अमेरिका में अपने कारोबार पर फोकस करना चाहती है। बता दें, हार्ले डेविडसन की हरियाणा के बावल में असेंबलिंग यूनिट भी थी।
फाइनेंशल ईयर 2019 में हार्ले डेविडसन ने सिर्फ 2,676 बाइक्स ही बेची और इनमें भी 65 फीसदी हिस्सेदारी 750 सीसी बाइक्स की है, जिनकी असेंबलिंग वह हरियाणा में ही करती थी।
वहीं कोरोना वायरस महामारी की वजह से खराब सेल्स रिकॉर्ड और मांग में भारी कमी की वजह से कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है। पिछले 4 वर्षों में भारत के बाजार को छोड़ने वाली हार्ले डेविडसन 7वीं विदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी है।
इससे पहले जनरल मोटर्स, फिएट, Ssangyong, स्कैनिया, MAN & UM Motorcycles भी भारत के बाजार को छोड़ चुके हैं।
भारत में एक ओर जहां प्रधानमंत्री मोदी नई विदेशी कंपनिययों के भारत में निवेश पर ज़ोर दे रहे हैं तो वहीं इन कंपनियों का देश से चले जाना आने वाले समय में सरकार के लिए भी मुश्किलें बढ़ा सकता है।
साथ ही ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि आखिर दुनिया की दिग्गज कंपनियां भारत में आकर फेल क्यों हो जाती हैं? ऑटो सेक्टर के जानकारों की माने तो इसकी वजह भारतीय बाजार और उसकी जरूरतों की समझ का ना होना है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…