पिछले कई महीनों से जहां एक तरफ लोगों की जुबान और दिमाग पर कोरोना वायरस के संक्रमण ने कब्जा किया हुआ था। वही इस विषय को अब केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश ने रिप्लेस कर दिया है।
दरअसल इन दिनों वैश्विक स्तर पर फैली महामारी से ज्यादा देश के अन्नदाता ओं के साथ हो रहे हाथापाई चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल यह शुरआत तब से हुई है जब से केंद्र सरकार ने कृषि अध्यादेश को पारित किया है। इस कृषि अध्यादेश में किसानों के अनुसार उनके साथ अन्याय किया गया है।
जिसका विरोध करने के लिए किसान ने स्वयं मोर्चा संभाला और जगह जगह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वहीं विपक्षी दल द्वारा इस मुद्दे को ज्यादा से ज्यादा उठाया जा रहा है, ताकि अन्नदाताओं को न्याय गुहार दिलाया जा सकें।
इसी कड़ी में अब हरियाणा के अंतर्गत आने वाले फरीदाबाद जिले के एनआईटी क्षेत्र के विधायक कांग्रेसी नेता नीरज शर्मा ने भी कानूनी व्यवस्था और बीजेपी द्वारा लाए गए अध्यादेश की कड़ी शब्दों में निंदा की है।
उन्होंने कहा कि जिन अन्नदाता द्वारा पूरे भारत का पालन पोषण किया जा रहा है। उन्हीं अन्नदाता के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करना कहां तक उचित है। उन्होंने कहा कि जिन अन्नदाता ने दिन रात मेहनत करके भारत के पालन पोषण के लिए अन्न उगाया है। उसी भारत में अब अन्नदाताओं को कानून से लाठियां बरसाई जा रही है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक मैसेज जारी करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार और कानून दोनों ही मिलकर अन्नदाता किसानों के साथ में अन्याय कर रही हैं। इसलिए सरकार को जरूरत है कि वह किसानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर अंकुश लगाए और उनके साथ न्याय करें,
ताकि दिन प्रतिदिन हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी लगाम लगाया जा सके और किसान भाइयों को भी उनके हक का अधिकार बिना विरोध प्रदर्शन के प्रदान किया जा सके।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…