करण जौहर की पार्टी की क्या है कहानी – फॉरेंसिक एजेंसियां पता लगाने में जुटी :- दीपिका पादुकोण के ड्रग्स चैट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर करण जौहर के घर हुए ड्रग्स पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो 28 जुलाई 2019 का ये वीडियो बताया जा रहा है और सितंबर 2020 में इसकी जांच होने जा रही है।
फॉरेंसिक एजेंसियां ये पता लगाने में जुटी है कि इस वीडियो की कहानी क्या है, क्या ये लोग नशे में है, करण जौहर के घर पार्टी का वीडियो कई दिनों से सुर्खियों में है लेकिन जैसे बॉलीवुड की ड्रग मंडली में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया अब वीडियो भी ncb के रडार पर आ गया है।
इस वीडियो के एक एक फ्रेम के जांच हो रही है। इस वीडियो में सबसे पहले आपको दीपिका पादोकण ही दिखेंगी। वही दीपिका पादुकोण जिनके चैट से बॉलीवुड में नया बवंडर खड़ा हो गया है।
इस वीडियो के आने के बाद बॉलीवुड में हंगामा मचा है। अब करण जौहर ने एक बयान जारी कर पूरे मामले में सफाई दी है। जौहर ने अपने बयान में इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत और भ्रामक खबर है कि मेरे घर पर हुई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ था।
इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। करण जौहर ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘मीडिया में ऐसी गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि एक पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया गया था। 2019 में ही मैं ऐसे सभी आरोपों का खंडन कर चुका हूं। वर्तमान समय में दुर्भावनापूर्ण कैंपेन चलाया जा रहा है।
यह आरोप पूरी तरह गलत और आधारहीन हैं। उस पार्टी में कोई ड्रग्स का सेवन नहीं हुआ था। मैं इस बारे में बात करना चाहता हूं कि मैं उन मादक पदार्थों का समर्थन नहीं करता हूं और ना ही मैं इसका प्रचार करता हूं।’
इन सब के बीच सुशांत केस में NCB की जांच तेज हो गई है। NCB ड्रग्स के एंगल से जांच कर रही है सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल के जुड़ते ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे रडार पर हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसी हस्तियों के नाम ड्रग्स कनेक्शन में सामने आए है। एनसीबी जांच में जुटी है। शुक्रवार को एनसीबी ने रकुलप्रीत से पूछताछ की। रकुलप्रीत ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए।
उन्होंने बताया कि ड्रग्स उनके घर पर था लेकिन से रिया ने रखवाया था। दीपिका की मैनेजर करिश्मा से भी एनसीबी ने पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, रकुलप्रीत ने रिया से ड्रग्स के बारे में चैट करने की बात कबूली, लेकिन खुद ड्रग्स लेने से इनकार किया।
एक्ट्रेस ने कहा कि वे किसी भी मेडिकल टेस्ट के लिए तैयार हैं। कहा कि जो भी ड्रग्स पैडलर्स गिरफ्तार किए गए हैं, उनसे कभी नहीं मिलीं। किसी को भी सामने बैठाकर पूछताछ के लिए तैयार हैं। रकुलप्रीत ने भी रिया की ही तरह अपना बयान अपने हाथ से लिखा है। इस बीच एनसीबी ने कहा है कि रिया ही सुशांत के लिए अपने भाई शोविक से ड्रग्स का प्रबंध करवाती थी।