जिस पर सवाल उठाये उसी का दिया साथ किसान विरोधी है ताऊ देवी लाल की सरकार,,,,, किसान क्रांति ने हरियाणा और पंजाब की सरकार को हिला कर रख दिया है साथ इस समय कांग्रेस किसानो के लिए सड़क पर उतर आई है जबसे पंजाब के अकाली दल ने NDA का साथं छोड़ा तबसे कांग्रेस भाजपा और जेजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है।
कांग्रेस द्वारा NDA के सहयोगी दलो से भाजपा का साथ छोड़ कर किसान समर्थन में आने की बात कही जा रही है साथ ही हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष शैलजा कुमारी मिडिया से रूबरू हुई और आकाली दल के राजग से बाहर होने पर टिप्पणी की कहा की अकाली दल अंगुली कटवाकर शहीद होना चाहता है।
शैलजा कुमारी ने कहा की हरियाणा में भाजपा और जजपा की सरकार है भाजपा अकेले अपनी सरकार बनाने में असमर्थ हो गई इसलिए जेजेपी के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बना डाली यह वही सरकार है जिसने चुनाव प्रचार के समय एक दूसरे के ऊपर खूब आरोप प्रातियारोप लगाए थे।
ताऊ देवी लाल की आत्मा तड़प रही होगी
आज ताऊ देवी लाल की आत्मा तड़प रही होगी लेकिन दुष्यंत को इन सब बातो से कोई लेना देना नहीं है भाजपा का साथ और कुर्सी की चाह ने दुष्यंत को अपने कर्तव्य से बिमुख कर दिया है। किसान जहा आज लाठिया खा रहा है प्रदेश में प्रदर्शन कर रहा है। उसके बाद भी दुष्यंत शांत बैठे है
शैलजा ने कहा की यह समय चुप बैठने का नहीं आगे आओ आखे खोलो मत इतंज़ार कीजिये आप कहते है की हम इंतजार करेंगे की एमएसपी कब बंद होगा फिर फिर हम अपना सहयोग वापस लेंगे। आज देश आपको देख रहा है, हमारा राज्य एक एक हरियाणवी आपको देख रहा है
दुष्यंत जी इस गठबंधन की सरकार में दम नहीं दिखा आज जो किसान सड़क पर मर रहा है उस पर लठिया बरसाई और आप चुप है सरकार के सहयोग में आप इतने मशगूल है की आपको उनकी तकलीफ नहीं दिखती उनकी आवाज उनकी उनका दर्द उनकी पीड़ा सुनाई नहीं दे रही है
किसान विरोधी निति
शैलजा ने कहा की भाजपा की जो किसान विरोधी निति है जो यह एमएसपी को खत्म करना चाह रहे है जो हमारे आढ़तियों और किसान का आपसी रिश्ता है उसको ख़त्म करना चाह रहे है