राहुल तेवतिया को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

    0
    409

    फरीदाबाद की जनता की ज़ुबान पर इस समय राहुल तेवतिया का नाम छाया हुआ है। जीरो से हीरो बनने तक के सफर में संघर्ष की बड़ी कहानी होती है, लेकिन क्रिकेट में यह एक दिन नहीं बल्कि कुछ ही घंटों में किया जा सकता है। इस कहानी का उदाहरण, रविवार को आइपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया ने पेश किया।

    राहुल तेवतिया के कमाल की कहानी क्रिकेटर से लेकर राजनेताओं के लबों पर है। फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने ट्ववीट कर कहा है कि हरियाणा के बेटे, फ़रीदाबाद की शान राहुल तेवतिया की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों के दिल जीत लिए।

    राहुल तेवतिया को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

    गुर्जर ने आगे कहा कि “जैसे उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के जड़े, मुझे उनमे युवराज सिंह की छवि दिखी। मेरी इच्छा है कि राहुल अब इंडिया के लिये खेलें और विरोधियों के ऐसे ही छक्के छुड़ाएं। आपको बता दें रॉयल्स के हाथ से निकले मैच की वजह बन रहे तेवतिया ने एक ओवर में पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को लगभग हारे हुए मैच में चार विकेट से जीत दिलाते हुए आइपीएल इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया।

    राहुल तेवतिया को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

    राहुल तेवतिया की बल्लेबाजी में युवराज सिंह की छवि दिखाई दी है। फरीदाबाद के राहुल तेवतिया देश भर में स्टार बन गए हैं। इसी के ऊपर, युवराज और सहवाग ने उनके इस पारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तेवतिया की पारी पर ट्वीट करके कहा कि मिस्टर राहुल तेवतिया ना भाई ना। एक गेंद छोड़ने के लिए धन्यवाद।