बिहार के इस एक्टर की संदिग्ध हालत में मुंबई में मौत, घरवालों ने पुलिस पर लगाया जांच ना करने का आरोप

0
281

साल 2020 का अंत होने जा रहा है लेकिन अभी बुरा वक्त खत्म नहीं हो रहा है। जैसा कि आप सभी को पता है कि ये साल बॉलीवुड समेत पूरी दुनिया के लिए बेहद खराब साबित हुआ है। अगर बॉलीवुड की बात करें तो कई सितारें इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया।

किसी की बीमारी की वजह से तो किसी ने आत्महत्या कर लिया। अब एक और एक्टर ने खुदखुशी कर ली है जी हां एक और दुखद खबर जहां मुजफ्फरपुर स्थित सिकंदरपुर नाला गली निवासी अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की मुम्बई में मौत हो गई।

बिहार के इस एक्टर की संदिग्ध हालत में मुंबई में मौत, घरवालों ने पुलिस पर लगाया जांच ना करने का आरोप

बताया जा रहा है कि अक्षत एक प्रायवेट कंपनी में काम करने के साथ-साथ एक्टिंग भी कर रहे थे। रविवार की रात अंधेरी स्थित गोकुलधाम सोसाइटी में किराये के फ्लैट में शव मिला। शव पंखे की कड़ी से गमछे से लटक रहा था। मुम्बई पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

अक्षत के मौत के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने अक्षत के आत्महत्या करने से इनकार किया है। मृतक के परिजनों ने अक्षत उत्कर्ष की संदेहास्पद मौत के बाद हत्या का आरोप लगाया है।

बिहार के इस एक्टर की संदिग्ध हालत में मुंबई में मौत, घरवालों ने पुलिस पर लगाया जांच ना करने का आरोप

इसके साथ ही अक्षत के परिजनों ने मुंबई पुलिस पर भी मदद न करने का आरोप लगाया है। मृतक के मामा रणजीत सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि अक्षत ने आखिरी बार रविवार रात करीब 9 बजे अपने पिता से बात की थी।

हालांकि, बाद में उस रात उन्हें अक्षत के निधन की खबर मिली। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जबकि इस घटना के बाद सभी और डिटेल्स आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अक्षत का पार्थिव शरीर मंगलवार सुबह पटना हवाई अड्डे पर पहुंचा और इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद था। अक्षत ने अपकमिंग फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ में एक रोल भी किया था।