फरीदाबाद से पारदी गैंग के 6 आरोपित गिरफ्तार, फिल्मों की तरह देते थे वारदात को अंजाम

    0
    274

    एसीपी क्राइम अगेंस्ट वूमन श्रीमती धारणा यादव ने आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेठी मलिक और उनकी टीम ने पारदी गैंग के 6 आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

    आपको बता दें कि इंस्पेक्टर सेठी मालिक को सुचना प्राप्त हुई कि मांगर जाने वाले रास्ते पर कुछ आदमी डकैती की कोशिश में इक्कठे हुए है जो सुचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर सेठी मालिक ने अपनी एक टीम SI रतिराम के नेत्र्तव में तुरंत मोका पर भेजी जो टीम ने मांगर जाने वाले रास्ते पर डकैती की कोशिश करने के जुर्म में उपरोक्त गैंग के 6 आरोपियान को हथियार सहित दबोचा है।

    आरोपियों के खिलाफ थाना धौज में मुकदमा नंबर 149 आईपीसी की धारा 399, 402 एवं 25 54 59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

    1. गजेन्द्र पुत्र किशन निवासी बजरंग गढ़ रोड हड्डीमील मध्य प्रदेश।
    2. चाँद @ आलोक पुत्र आकाश निवासी बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश।
    3. मिथुन पुत्र Lt माखन गांव बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश।
    4. आशीष पुत्र भंवर सिंह निवासी गांव ओरनदी थाना पिपराई जिला अशोक नगर मध्य प्रदेश।
    5. रामेश्वर पुत्र रुस्तम निवासी बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा जिला गुना मध्य प्रदेश।
    6. संजय मोदी पुत्र Lt बाबू राम मोदी निवासी किरायेदार म. न. H-1, 201 1st फ्लोर जहांगीरपुरी दिल्ली।

    पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपीयान ने बतलाया कि पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुके हैं। आरोपीयान दिन में गुब्बारे बेचकर या फेरी लगाकर घरों की रेकी करते थे और रात के समय उन घरों में चोरी करते थे। पहले आरोपी घरों के शीशे पर पत्थर मारते हैं जब कोई नहीं उठता है तो चोरी करने घुस जाते हैं। चोरी करने के लिए आरोपी अपने साथ खिड़की या दरवाजा उखाड़ने के लिए मुड़ी हुई लोहे की रॉड पेचकस, लोहे के तार व ताला काटने के लिए कटर रखते हैं।

    आरोपियों ने बताया कि वह एमपी में गुना जिले के रहने वाले हैं और गांव से काफी संख्या में चोरियां करने निकलते हैं अलग-अलग ग्रुप बनाकर एनसीआर में चोरियां करते हैं। दिल्ली में लाल किले के पास या जहांगीरपुरी सब्जी मंडी में फुटपाथ पर सोते हैं।

    एसीपी श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि आरोपी गजेन्द्र पहले भी चोरी के केस में व आरोपी संजय मोदी NDPS के मुकदमा में जेल जा चूका हैं।

    आरोपियों से वारदात में प्रयोग एक देशी कट्टा, 3 सरिया लोहा व 2 डंडा व प्रयोगशुदा कार SWIFT DZIRE बरामद की गई है।

    इसके अलावा आरोपियों से थाना सेंट्रल और थाना सराय ख्वाजा की दो वारदात सुलझाते हुए दो चूड़ी सोना, तीन अंगूठी सोना, एक घड़ी, दो कडे सोना, दो अंगूठी सोना बरामद की है।

    आरोपियों को आज रिमांड पूरा होने पर उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।