Uncategorized

रिया चक्रवर्ती को होगी 10 साल की जेल की सज़ा?

रिया चक्रवर्ती को होगी 10 साल की जेल की सज़ा ? दरअसल ऐसा हम नहीं बल्कि एनसीबी अधिकारी का दावा है। रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालांकि जबसे सुशांत का मामला सामने आया है तभी से रिया के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

रिया के पूरे परिवार की मुश्किले लगातार बढ़ रही हैं। रिया पहले सीबीआई जांच की मांग सुशांत के मामले को लेकर कर रही थी लेकिन फिर अचानक से उस बात से पलट गई।

रिया चक्रवर्ती को होगी 10 साल की जेल की सज़ा?

उसके बाद सीबीआई, एनसीबी और ईडी लगातार मामले की छानबीन में जुट गई। उसके बाद लगातार पूछताछ का सिलसिला चलता रहा जिसमें रिया के भाई शोविक को पहले हिरासत में लिया गया और बाद में रिया को भी न्यायिक हिरासत में लिया गया। और अब भी उसकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। और अब ऐसे में एनसीबी अधिकारी का दावा जो सामने आया है। उसने रिया की मुश्किले और भी बढ़ा दी हैं।

बताया गया रिया चक्रवर्ती के घर से डेढ़ किलो चरस मिला है जिसकी वजह से रिया को 10 साल की जेल भी हो सकती है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े किसी भी केस में हम जांच नहीं कर रहे हैं और सुशांत की मौत से हमारा कोई लेना देना नहीं है।

सुशांत की मौत का मामला CBI का है। हमारा केस ड्रग कार्टेल का है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स नेटवर्क का पता लगने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

एनसीबी की जांच के बीच अब खबर आई है कि रिया चक्रवर्ती के घर से एनसीबी की टीम को डेढ़ किलो चरस बरामद हुई थी। ऐसे में रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस मामले रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को 10 से 20 साल तक की जेल हो सकती है।

एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि सुशांत की मौत से जुड़े किसी भी केस में हम जांच नहीं कर रहे हैं और सुशांत की मौत से हमारा कोई लेना देना नहीं है। सुशांत की मौत का मामला सीबीआई का है। हमारा केस ड्रग कार्टेल का है। हम इस मामले में ड्रग्स नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सभी के पास से ड्रग्स बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास से ड्रग्स की रिकवरी की गई है और सभी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में जिन भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उन पर ड्रग्स की पेमेंट करने या आर्थिक मदद करने का आरोप है।

उन्होंने कहा कि शोविक ने ड्रग्स का प्रिक्योरमेंट किया था कि ऐसे में उसके अपराध को छोटा नहीं माना जा सकता है। ये सभी छोटे छोटे प्यादे हैं जो एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा हैं। अब देखना ये होगा कि ये मामला आगे कहां जाकर रुकेगा। क्योंकि ड्रग्स के मामले को देखते-देखते लोग ये सोचने लगे हैं कि क्या अब सुशांत के मामले का खुलासा होगा भी या नहीं।

Pehchan Media

Recent Posts

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध सिद्ध…

3 days ago

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

2 weeks ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

3 months ago