किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले हर कांग्रेसी का गृहमंत्री अनिल विज अपने सूबे में लगाएंगे अंकुश देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि अध्यादेश के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों में यह चर्चा का विषय बनी हुई है, और राजनीति सियासत के जरिए एक दूसरे पर खूब खींचतान कर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।
ऐसे में जहां अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा के जरिए राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं। तो वही हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट कह दिया है कि वह राहुल गांधी की राजनीति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्हें अपने सूबे में तक नहीं घुसने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले किसी भी कांग्रेसी के लिए उनके सूबे में कोई जगह भी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब की कांग्रेसी नेता भी पहले दो बार हरियाणा में घुसने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन उनका यह प्रयास असफल रहा है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार भ्रामक प्रचार कर रही है,
और किसानों के नाम पर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब राहुल गांधी ट्रैक्टर यात्रा के जरिए भी पंजाब से हरियाणा में माहौल खराब करने के फिराक में है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज में कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रायोजित कांग्रेसियों को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया गया और उसके बाद बैंस बंधुओं ने हरियाणा में घुसने का प्रयास किया जो असफल रहा। जब से कांग्रेस की सत्ता से दूर हुई है तब से वह इसी काम में जुटे हुए हैं।
अब तक सभी मुद्दों पर कांग्रेस फेल रही है और किसानों को भड़काने का काम भी आगे नहीं बढ़ पाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के भ्रम कांग्रेस सरकार द्वारा फैलाए जा रहे हैं वह जल्दी दूर हो जाएंगे और आम जनता को कांग्रेस का असली चेहरा दिखाई दे जाएगा।
विज ने कहा कि किसानों को यह समझ में आ गया है कि न तो मंडी बंद हो रही है और न ही एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) खत्म हो रहा है। गृह मंत्री विज ने कहा कि विवादित ढांचा विध्वंस मामले में कोर्ट का फैसला सराहनीय है
और अब कांग्रेस के नेताओं को चौक-चौराहों पर खड़े होकर माफी मांगनी चाहिए। ऐसे में उनके द्वारा भ्रामक प्रचार भी ठेंगा दिखा रहा है क्योंकि बीजेपी सरकार ने हमेशा किसानों का भला ही सोचा है और यह बात अब किसानों को समझ भी आ गई होगी।