Categories: GovernmentHealth

महामारी से बचने के लिए आईईसी गतिविधियों में तेजी लाई जाएगी । हरियाणा सचिव विजय वर्धन

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आईईसी गतिविधियों में तेजी लाई जाएगी। साथ ही, मंडलआयुक्तों और जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी किए जाएंगे कि कोविड-19 के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सख्ती से सुनिश्चित करें। इसके अलावा, जिलों में कोविड ऐप्रोप्रिऐट व्यवहार के लिए चलाए जाने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए अन्य हितधारक विभागों के साथ मिलकर कार्य करें।

श्री विजय वर्धन ने यह जानकारी आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के कैबिनेट सचिव श्री राजीव गौबा की अध्यक्षता में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कोविड-19 पर गहन और केंद्रित अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में दी।

महामारी से बचने के लिए आईईसी गतिविधियों में तेजी लाई जाएगी । हरियाणा सचिव विजय वर्धनमहामारी से बचने के लिए आईईसी गतिविधियों में तेजी लाई जाएगी । हरियाणा सचिव विजय वर्धन

श्री राजीव गौबा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए 7 अक्तूबर, 2020 से राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए राज्य के मुख्य सचिव अपने राज्यों में सभी सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधियों में तेजी लाएं और अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार करें। उन्होंने आरोग्य सेतू मोबाइल एप्प का अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने, टेस्टिंग करवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने तथा आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उपायों को अमल में लाने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि आगामी त्यौहारों के मौसम के चलते कोरोना वायरस के फैलाव होने की संभावना को देखते हुए इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। कोरोना से बचाव का सबसे अहम उपाय सावधान और सतर्क रहना है। इसके लिए लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है ताकि लोग इस संकट के समय की गंभीरता को समझें और सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।

बैठक में मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने बताया कि इस अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए धर्म-गुरुओं, प्रसिद्ध खिलाडिय़ों और गैर-सरकारी संगठनों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईईसी गतिविधियों के बारे में विस्तृत कार्य योजना तैयार कर केंद्र को भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में मेडिकल और लिक्विड ऑक्सीजन के उत्पादन एवं उपलब्धता की कोई कमी नहीं है तथा प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

बैठक में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, गृह तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल, मंडल आयुक्त, करनाल श्री विनीत गर्ग, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव श्री नीतिन यादव, सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री पी. सी. मीणा, आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

2 months ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

2 months ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

2 months ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 months ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 months ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 months ago