फरीदाबाद में हालत गंभीर होने पर भी एक ही अस्पताल रेफर, जानिये क्या है वजह

    0
    328

    कोरोना काल में लगातार अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है। एनसीआर का कोई भी इलाका हो लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। फरीदाबाद के ईएसआईसी ने दावा किया है कि बीमा कार्ड धारक अपने इलाज के लिए निजी अस्पताल का चयन सुविधा अनुसार कर सकते हैं। लेकिन सेक्टर-8 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में इन दावों की पोल खुल रही है।

    बीमा कार्ड धारक को बहुत कुछ सुनिश्चित किया जाता है लेकिन यहां इलाज के लिए पहुंचने वाले बीमा कार्ड धारकों को गंभीर रूप से बीमार होने पर भी केवल सेक्टर-10 स्थित एक मात्र निजी अस्पताल में ही रेफर किया जा रहा है। ईएसआईसी की इस मनमानी से कार्ड धारक काफी परेशान हैं।

    फरीदाबाद में हालत गंभीर होने पर भी एक ही अस्पताल रेफर, जानिये क्या है वजह

    इस समय सभी अस्पतालों में प्रबंधन अपनी मर्ज़ी के दाम मांग रहा है। तीन नंबर में स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को बहुत समय पहले प्रशासन द्वारा कोविड अस्पताल घोषित किया जा चुका है। सुरक्षा दायरे में यहां केवल सामान्य और हड्डी रोग सहित कुल चार ओपीडी चलाई जा रही हैं। शेष मरीजों को इलाज के लिए सेक्टर-8 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भेजा जा रहा है।

    फरीदाबाद में हालत गंभीर होने पर भी एक ही अस्पताल रेफर, जानिये क्या है वजह

    जिले में जितने भी बीमा कार्ड धारक हैं सभी को इस समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन अस्पतालों का बोझ कम करने के लिए मरीजों को निजी अस्पताल रेफर किया जा रहा है। गंभीर मरीजों को रेफर करने के लिए ईएसआईसी से संबधित निजी अस्पतालों की सूची भी यहां चस्पा है। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की जा रही है।