हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि किसान हित सरकार की प्राथमिकता है। कृषि एवं किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने भी अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं ।
बुआई सीजन से पहले हर वर्ष फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के फलस्वरूप देश में फसलों के अधीन रकबा बढ़ रहा है। दलाल आज भिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में लम्बित कृषि नलकूप कनेक्शन के बारे में बुलाई गई बिजली निगम के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रबी फसलों के बिजाई समय को देखते हुए निगम हर सप्ताह कम से कम 200 कनेक्शन जारी करने का एक विशेष कार्यक्रम बनाए तथा तथा 31 अक्टूबर तक टारगेट पूरा करे। इसके अलावा, जहां-जहां जरूरत है वहां तुरंत प्रभाव से नए ट्रांसफार्मर लगवाए जाएं।
बैठक में जानकारी दी गई कि निगम के पास लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 791 ट्यूबवैल कनेक्शन पेंडिंग हैं, जिन पर कार्य चल रहा है। किसानों को फसल बिजाई में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, कई 33 केवी सब स्टेशनों के अपग्रेडेशन करने की योजना है।
गांव बुद्धशैली में बड़ा सब स्टेशन स्थापित करने की बिजली निगम द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। बिजली निगम अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान श्री दलाल ने ट्यूबवैल कनेक्शन देने में लाईन आदि डालने का कार्य कर रहे ठेकेदारों को भी मौके पर ही बुलाया। उन्होंने ठेकेदारों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी भी ली।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…