खुशी से झूम उठे राहुल तेवतिया, विराट कोहली से मिला खास तोहफा

0
260

फरीदाबाद में इस समय राहुल तेवतिया का नाम लगभग हर व्यक्ति की ज़ुबान पर है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले, इस समय राहुल तेवतिया खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। यह इसलिए क्योंकि उन्हें रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली से खास तोहफा मिला है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के हाथों गिफ्ट पाकर तेवतिया इतने खुश हुए कि उन्होंने अपनी व्हाट्सऐप डीपी ही बदल डाली।

राजस्थान को अपनी धुआंदार बल्लेबाज़ी से राहुल तेवतिया ने पिछले मैच में ज़ोरदार जीत दिलवाई थी। कल के मैच के बाद, विराट ने तेवतिया को अपनी सिग्नेचर वाली जर्सी गिफ्ट की। राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘राहुल की नई व्हाट्सऐप डीपी।’ 

खुशी से झूम उठे राहुल तेवतिया, विराट कोहली से मिला खास तोहफा

कोरोना काल में इतने समय के बाद आईपीएल हुए हैं। आपको बता दें, तेवतिया ने अपनी शानदार बल्लेबाजी व तूफानी पारी से सबको काफी प्रभावित किया है। विराट की आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 12 गेंद पर नॉटआउट 24 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने तीन छक्के लगाए।

खुशी से झूम उठे राहुल तेवतिया, विराट कोहली से मिला खास तोहफा

राहुल तेवतिया के ज़ोरदार प्रदर्शन के बाद, युवी से लेकर सहवाग तक ने उनकी तारीफ़ की थी। ऐसा हमने लगातार देखा है, विराट कोहली युवा टैलेंट को सराहते हैं। इसकी एक झलक आईपीएल के 15वें मैच में देखने को मिली। मैच आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच था। इस मैच बैंगलोर ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया था।