हरियाणा सरकार ने बजा दी पुरे प्लान की बैंड लोकतंत्र का घोटा जा रहा है गला : किरण चौधरी

0
344

हरियाणा सरकार ने बजा दी पुरे प्लान की बैंड लोकतंत्र का घोटा जा रहा है गला :किरण चौधरी । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की टैक्टर रैली को हरियाणा में प्रवेश मिल गया है। राहुल गाँधी की यात्रा ने कुरुक्षेत्र के पिहोवा के ट्यूकर बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश किया।

हरियाणा प्रवेश को लेकर विवाद और टकराव पैदा हो गया है। कांग्रेस का इस पर कहना है की यह किसान न्याय रैली है इसके लिए हमे जो करना पड़े हम करेंगे। इसको लेकर राहुल गाँधी धरने पर बैठ गए और कहा की जब तक अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा तब तक में यही धरने पर बैठा रहूँगा।

हरियाणा सरकार ने बजा दी पुरे प्लान की बैंड लोकतंत्र का घोटा जा रहा है गला : किरण चौधरी

इसके बाद पुलिस न राहुल से कहा की आप अकेले हरियाणा में पैदल जा सकते है। लेकिन राहुल अपनी बात पर अड़े रहे और टैक्ट्रर के साथ ही प्रवेश करेंगे।

इतने बड़े पोलिटिकल ड्रामे के बाद राहुल को कुरुक्षेत्र प्रशासन द्वारा 4 ट्रेक्टर आने की अनुमति मिल गई लंबी गहमा-गहमी के बाद इसकी परमिशन दी । इसके बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल गांधी के लिए मंगवाई एस्कोर्ट व पायलट गाड़ियों को लौटा दिया है।

हरियाणा सरकार ने बजा दी पुरे प्लान की बैंड लोकतंत्र का घोटा जा रहा है गला : किरण चौधरी

इसके साथ ही हरियाणा की तरफ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, अजय सिंह यादव और पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल मौजूद थे। इसमें किरण चौधरी ने कहा की हरियाणा सरकार ने बजा दी पुरे प्लान की बैंड लोकतंत्र का घोटा जा रहा है गला

राहुल की यात्रा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा के टयूकर बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करने पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्‍वागत किया। अब राहुल गांधी साेफे वाले ट्रैक्‍टर पर सवार होंगे। राहुल गांधी के लिए इस ट्रैक्‍टर को विशेष तौर पर तैयार किया गया है।

कांग्रेसी नेता राहुल गांधी मारकंडा नदी पर पंजाब की तरफ खड़े रहे। पंजाब और हरियाणा के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पुल के बीच में एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। पंजाब के अधिकारी राहुल गांधी को ट्रैक्टरों के काफिले के साथ जाने देने की कह रहे थे,

जबकि हरियाणा के अधिकारी पैदल आकर आगे से काफिला ले जाने की कह रहे थे। राहुल गांधी करीब 25 मिनट से पुल के उस पार खड़े रहे। हरियाणा की तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा समेत कांग्रेसी इंतजार कर रहे थे।