अब एनआईटी में लोगों को रखना होगा पानी का स्टॉक, जानिये क्या है वजह

0
390

फरीदाबाद के एनआईटी क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक पानी की समस्या बनी रहेगी। एनआईटी कॉलोनी में लोगों को अगले तीन दिनों तक पानी की परेशानी झेलनी पड़ेगी। कारण, नगर निगम के रैनीवेल पाइप नंबर तीन में मरम्मत कार्य किया जा रहा है। हालांकि, इस दौरान नगर निगम लोगों को दूसरे वैकल्पिक माध्यमों से पानी मुहैया कराने का दावा कर रहा है।

पहचान फरीदाबाद ने आपको कुछ दिनों पहले सेक्टर 11 में टूटी पानी की रेनीवेल दिखाई थी। आपको बता दें, एनआईटी की कुल आबादी करीब पांच लाख से अधिक है।

अब एनआईटी में लोगों को रखना होगा पानी का स्टॉक, जानिये क्या है वजह

जिले में बहुत सी कॉलोनियों में लगातार पानी की समस्या बनी रहती है। नगर निगम के पास इस इलाके के लिए महज पांच टैंकर उपलब्ध हैं। ऐसे में निगम के लिए पांच लाख से अधिक लोगों को पानी पहुंचाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। निगम का कहना है कि जरूरत पड़ने पर निजी टैंकरों से सुविधा दी जाएगी। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि एनआईटी के कई कॉलोनियों में अगस्त से ही पानी संकट बना हुआ है।

अब एनआईटी में लोगों को रखना होगा पानी का स्टॉक, जानिये क्या है वजह

जनता ने निगम में बहुत सी नगर निगम में शिकायत दी है लेकिन शिकायत के बाद भी नगर निगम ध्यान नहीं दे रहा है। जिले में लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं। निगम लोगों को टैंकर के पानी भी उपलब्ध नहीं करा रहा है। नगर निगम ने यमुना किनारे रैनीवेल लगाए हुए हैं। इस रैनीवेल की लाइन नंबर तीन मंझावली से आ रही है।