भारत में पिछले कुछ वर्षों से जैसे – जैसे सर्दी का मौसम नज़दीक आने लगता है, ठीक वैसे ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगता है। प्रदूषण के पीछे सबसे बड़ा कारण पराली जलाने का कहा जाता है। इस मुद्दे को लेकर राजीनीति शुरू हो जाती है। अब आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा के कारण दिल्ली एक बार फिर से गैस चैंबर बनेगी। दरअसल, पंजाब और हरियाणा में किसानों ने पराली जलाना शुरू कर दिया है।
गत कुछ वर्षों से सर्दी के मौसम में हर साल पराली जलाने के कारण दिल्ली की हवा भयंकर रूप से प्रदूषित हो जाती है। एक्यूआई भी खतरनाक की स्थिति में पहुंच जाता है। पराली जलाने की घटनाओं के बाद एनसीआर की वायु गुणवत्ता खराब की श्रेणी में पहुंच गई है।
वायु प्रदूषण का मुद्दा हर साल राजनैतिक मुद्दा बन जाता है। ख़बरों के मुताबिक अब, पराली जलाने वाले किसान सैटेलाइट के साथ-साथ जिला प्रशासन की रडार पर भी आ गए हैं। सैटेलाइट से आए फोटो के आधार पर जिला प्रशासन ने 250 किसानों को चेतावनी नोटिस जारी किए हैं। इसके अनुसार पराली जलाने वाले किसानों की सूचना सरकार को नहीं देने वाले सरपंचों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बड़े – बड़े स्वास्थ्य संस्थानों के अनुसार सर्दी में कोरोना के मामले भी बढ़ने की आशंका जताई जा जा रही है। पराली जलाने के मामलों की बात करें तो बीते साल पराली जलाने के आरोप में पलवल में 47 किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे और करीब तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया था। पराली जलाने वालों की सूचना न देने वाले दो सरपंचों को भी सस्पेंड भी किया गया था।
पराली जलाने के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। एसडीओ पलवल के मुताबिक, एनजीटी ने पराली जलाना अवैध घोषित किया हुआ है। इसे जलाने पर प्रति हेक्टेयर 2500 रुपये का चालान किया जाएगा। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर माह में 120 चालान कर दो लाख 95 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। पराली जलाने के 47 मुकदमे दर्ज कर दो सरपंचों को निलंबित भी किया गया था।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…