हरियाणा संस्कृत अकादमी, पंचकूला एवं बाबू अनंतराम जनता महाविद्यालय कॉल, कैथल के संयुक्त तत्त्वावधान में आज ऑनलाइन संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 प्रदेशों से 150 महाविद्यालयों के छात्रों के साथ-साथ 100 से ज्यादा संस्कृत विद्वानों ने हिस्सा लिया।
हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ दिनेश कुमार शास्त्री ने कहा कि संस्कृत भाषा ही पूरे देश को एक सूत्र में बांधती है इसलिए सभी को संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक है। हरियाणा संस्कृत अकादमी का प्रयास है कि वह हर ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
हरियाणा संस्कृत अकादमी संस्कृत का अध्ययन करने वाले उन छात्रों को भी छात्रवृत्ति प्रदान करती है जो संस्कृत भाषा में शास्त्री, आचार्य और अन्य पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 16 अक्तूबर को ऐसी ही संस्कृत प्रतियोगिताएं महर्षि वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय, कैथल के सयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित की जाएंगी। सभी इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए लिंक पर अपना पंजीकरण कराएं।
इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्रों को अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. विश्वम्भर दास और डॉ. अनीता ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और आशा व्यक्त की कि हमें इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन में हरियाणा संस्कृत अकादमी से निरन्तर सहयोग मिलता रहेगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…