‘करोड़पति’ के पहले ही एपिसोड में अमिताभ को याद आए सुशांत सिंह राजपूत, कह दी बड़ी बात

0
289

टीवी का पॉप्युलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ को अमिताभ बच्चन लेकर हाजिर हो गए है। एपिसोड के ऑनएयर होते ही फैंस ने धमाकेदार अंदाज में बिग बी का स्वागत किया है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण नए सीजन में काफी बदलाव देखने को मिले और इसके साथ शो में देरी हुई है।

सोमवार को इस शो को ऑनएयर किया गया जिसके बाद इस शो को लोगो का काफी अच्छा रेस्पोस मिला। वहीं शो के पहले सीजन में अमिताभ बच्चन ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपुत को याद किया।

‘करोड़पति’ के पहले ही एपिसोड में अमिताभ को याद आए सुशांत सिंह राजपूत, कह दी बड़ी बात

जिसे देखने के बाद दर्शकों की भी आंखें नम हो गयी। दरअसल इस सीजन के पहले एपिसोड में आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठनेवाली प्रतिभागी बन गई हैं।

आपको बता दें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने दूसरे सवाल के रूप में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा के टाइटल गीत के सुनाया गया और पूछा गया, इस गीत जिस फिल्म का है उससे किस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में कदम रखा था।

‘करोड़पति’ के पहले ही एपिसोड में अमिताभ को याद आए सुशांत सिंह राजपूत, कह दी बड़ी बात

इसके लिए चार ऑपशन के रूप में संजना सांघी, आलिया एफ, अंकिता लोखंडे और अनन्या पांडे का नाम लिया गया और इसका सही जवाब है संजना सांघी। इस प्रश्न के साथ ही देश को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई।

केबीसी 12 के इस पहले सवाल की चर्चा सोशल मीडिया में भी खूब हो रही है। सवाल तो बिग बी ने आरती से पूछ लिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने एक लंबी सांस लेते हुए सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। उन्होंने उनके निधन को दर्दनाक करार दिया। जिस तरीके से सुशांत सिंह राजपूत को अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 12 के पहले ही एपिसोड में याद किया है, उसे देखने के बाद सोशल मीडिया में लोगों ने अमिताभ बच्चन का शुक्रिया अदा करना शुरू कर दिया है।

‘करोड़पति’ के पहले ही एपिसोड में अमिताभ को याद आए सुशांत सिंह राजपूत, कह दी बड़ी बात

वहीं अमिताभ बच्चन के इस रिएक्शन ने बाद हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे है। आपको बता दे सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से बॉलीवुड समेत पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। एक यूजर ने सोशल मीडिया में इस बारे में लिखा है कि, “अमिताभ बच्चन ने जब केबीसी 12 में दिल बेचारा की बात करने के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के नाम के आगे स्वर्गीय लगा दिया, तो दिल बहुत दुखने लगा”

हालांकि अभी तक सुशांत की मौत की जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही है लेकिन खुलासा नहीं हो पाया है। सुशांत की अचानक मौत के बाद से उनके प्रशसंकों के बीच शौक का माहौल अभी तक है।