कौड़ियों, के दाम बिक रहा है 17 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, टेनिस कोर्ट, नौकर Free

0
504

पूरी दुनिया में कोरोना का असर देखने को मिला जिसकी वजह से कई देशों की अर्थव्यवस्था बिगड़ गयी है। देखा जाए कई लोगों की नौकरी चली गयी, बरोजगारी की समस्या बढ़ गयी है। जिससे कि लोग काफी ज्यादा परेशान हो गए है।

ऐसे में कई लोग तो अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए घर बेच रहे है, परिवार चलाने के लिए प्रॉपर्टी तक बेच रहे हैं। अब इस महामारी में एक शख्श मजबूर होकर अपना आलीशान बंगला बेचने को तैयार हो गया है।

कौड़ियों, के दाम बिक रहा है 17 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, टेनिस कोर्ट, नौकर Free

आपको बता दे कि ये शख्श अपना आलीशान बंगला को कौड़ियों में बेचना चाहता है और उसने बंगले को बेचने के लिए सभी जगहों पर ऐड भी दिया है। ऐड देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है।

कौड़ियों, के दाम बिक रहा है 17 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, टेनिस कोर्ट, नौकर Free

बंगला खरीदने की होड़ लग गई है। दरअसल बंगले की खासियत ही ऐसी है जिससे कि लोग आकर्षित हो जाये और काम भाव में बंगला मिले तो लोगों में हड़कंप मचना लाजमी है।

कौड़ियों, के दाम बिक रहा है 17 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, टेनिस कोर्ट, नौकर Free

आपको बता दे ये बंगला लंदन के लिंकनशायर में स्थित है। इसे 18वीं शताब्दी में बनाया गया था। ये बंगला 17 बैडरूम वाला है।

कौड़ियों, के दाम बिक रहा है 17 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, टेनिस कोर्ट, नौकर Free

जिसकी कीमत अभी के हिसाब से वहां बिकने वाले 1 बीएचके फ्लैट के लगभग है। बंगले का लुक और डेकोरेशन लोगों को काफी पसंद आने वाला है।

कौड़ियों, के दाम बिक रहा है 17 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, टेनिस कोर्ट, नौकर Free

इस बंगले में सात रिसेप्शन रूम हैं। साथ ही 14 बेसमेंट रूम, 1 टेनिस कोर्ट और साथ में घर के आगे 6 एकड़ का खाली प्लाट भी आपको मिलेगा। इस बंगले के साथ दो तालाब और एक खूबसूरत गार्डन भी मिलेगा।

कौड़ियों, के दाम बिक रहा है 17 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, टेनिस कोर्ट, नौकर Free

वहीं अगर आपको ये बंगला पसंद आ रहा है तो ये आपका भी हो सकता है मात्र 14 करोड़ 46 लाख रूपये में। जितना बड़ा ये घर है और जितनी सुविधाएं हैं, उस हिसाब से ये बंगला लोगों को काफी सस्ता लग रहा है।

कौड़ियों, के दाम बिक रहा है 17 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, टेनिस कोर्ट, नौकर Free

आपको ये भी बता दे कि इस को बंगले खरीदने पर देखभाल करने वाला भी मिलेगा। इसका मतलब जो भी ये बंगला खरीदने वाला होगा उसका तो फायदा ही फायदा होगा।

कौड़ियों, के दाम बिक रहा है 17 बेडरूम वाला ये आलीशान बंगला, टेनिस कोर्ट, नौकर Free