हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के कहा कि राज्य में खाद्य पदार्थों के मानकों की जांच हेतु चल रही दोनों ‘खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं’ को एनएबीएल स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 16.15 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।
प्रिंट
चंडीगढ़,10 अक्तूबर- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के कहा कि राज्य में खाद्य पदार्थों के मानकों की जांच हेतु चल रही दोनों ‘खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाओं’ को एनएबीएल स्तर पर अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 16.15 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में खाद्य पदार्थों के परीक्षण के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला, चंडीगढ़ तथा जिला खाद्य प्रयोगशाला करनाल में काम कर रही है। इन प्रयोगशालाओं के नवीनकरण तथा उपकरणों की खरीद के लिए एफएसएसएआई द्वारा करीब 14.55 करोड़ रुपए जारी किए हैं। राज्य सरकार द्वारा चंडीगढ़ प्रयोगशाला के आधारभूत संरचना के नवीनकरण पर 1.6 करोड़ खर्च किए जाएंगे जबकि इसके लिए 9.55 करोड़ रुपए के आधुनिक उपकरण खरीदे जा रहे हैं। प्रयोगशाला में नवीनकरण का कार्य चल रहा है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाएगा। इस प्रयोगशाला ने एनएबीएल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन भी कर दिया है, जो जल्द प्राप्त होने की सम्भावना है।
श्री विज ने बताया कि जिला खाद्य प्रयोगशाला करनाल के उन्नयन के लिए भी एफएसएसएआई द्वारा 5 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। इस प्रयोगशाला में नवीनीकरण का कार्य एफएसएसएआई की अनुमति पर जल्द आरम्भ कर दिया जाएगा। इसकी ले-आऊट प्लान भी एफएसएसएआई के विशेषज्ञों की स्वीकृति के लिए प्रक्रियाधीन है।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…