
कोरोना वायरस की दस्तक ने फरीदाबाद जिले की सीमाओं को सील करवा दिया। इस अहम कदम के पीछे हरियाणा सरकार का मकसद यही था कि अन्य राज्यों से फरीदाबाद जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों पर फुल स्टॉप लगाया जा सकें। इस फ़ैसले के बाद बुधवार को हरियाणा बॉर्डर की सड़कों पर बुलडोजर चलवाकर खुदवा दिया गया।हरियाणा के चार जिलों के एंट्री पॉइंट बंद कर दिए गए।
क्योंकि सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा से लगते सभी जिलों की सीमाओं को सील कर वहा से किसी भी व्यक्ति की आवाजाही पर रोक लगा दी। लेकिन आपतकाल परिस्थितियों में लोगों को पास के माध्यम से आवाजाही की छूट दी गई है। फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत और झज्जर जिलों से दिल्ली को जोड़ने वाली 18 सड़कों पर आवाजाही बंद हो चुकी है।
इसके बावजूद दिल्ली के किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल होने की गुस्ताखी ना हो इसलिए बुधवार को नजफगढ़ के हरियाणा से सटे गांव की कुछ सड़कों को हरियाणा सरकार की तरफ से खोद दिया गया। केंद्र सरकार के पास के बिना किसी को एंट्री नहीं दी गई। सिर्फ जरूरी वस्तुओं वाली गाड़ियों को छूट मिली।
गांव निवासियों ने बताया कि बुधवार शाम कई बुलडोजर द्वारा सड़कों को खोदा गया। उन्होंने बताया कि इन सड़कों का इस्तेमाल लोग आने-जाने के लिए न कर सकें और दिल्ली के लोग हरियाणा में दाखिल न हों इसलिए सड़कों को पूरी तरह खोद दिया गया।
वहीं दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सख्त रुख अपनाया और दिल्ली से गुरुग्राम सैकड़ों लोगों को उल्टे पांव भगा दिया। इस बात से खफा कई लोगों ने पुलिस से झड़प भी की गई।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…