अरबों रुपयों की मालकिन हैं ये बूढी औरत, लेकिन सब्जी बेच कर जीती है जिंदगी, लोग बोले- आप महान हो…

0
805

अरबों रुपयों की मालकिन हैं ये बूढी औरत, लेकिन सब्जी बेच कर जीती है जिंदगी :- आज देश में महिलाएं मर्दो से कम नहीं है। जहां देखो हर क्षेत्र में महिलाएं अपने दम पर आगे बढ़ रही है। एक औरत घर की शान होती है उनके बिना परिवार आगे बढ़ नहीं सकता।

जी हां आज हमारे देश में एक ऐसी ही महिला है जो अरबों की मालकिन होते हुए भी सब्जी बेचकर अपनी जिंदगी को चलाती है। तो चलिए जान लेते है ये महिला के बारे में। सुधा मूर्ति की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर सुधा कर जोरों शोरों से चर्चा हो रही है।

अरबों रुपयों की मालकिन हैं ये बूढी औरत, लेकिन सब्जी बेच कर जीती है जिंदगी, लोग बोले- आप महान हो…

सब्जियों की टोकरियों के बीच बैठी अपनी तस्वीर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल होने से इन्फोसिस की फाउंडेशन चेयरपर्सन सुधा मूर्ति के बारे में आप जानकर हैरान हो जाएंगे। दरअसल सुधा मूर्ति और एनआर नारायण मूर्ति भारतीय बिजनेस वर्ल्ड में खास मुकाम रखते हैं।

इंफोसिस के जरिए नारायण मूर्ति ने भारत के कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर वर्ल्ड में अपनी अमिट छाप बनाई है। वे और उनकी पत्नी समाजहित के लिए भी कई उल्लेखनीय कार्य करते रहते हैं।

अरबों रुपयों की मालकिन हैं ये बूढी औरत, लेकिन सब्जी बेच कर जीती है जिंदगी, लोग बोले- आप महान हो…

कुछ लोग महान लक्ष्यों को हासिल करने का मकसद लेकर जिंदगी जीते हैं लेकिन सुधा मूर्ति एक ऐसी शख्सियत हैं जो जिंदगी को सादगी और दानिशमंदी के साथ जीने में यकीन रखती हैं और यही सादगी उन्हें इस मुकाम हासिल करने में सहायता मिलती है।

उद्योग जगत में सफलता की नयी कहानी लिखने वाली आई टी कंपनी इन्फोसिस के इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्षा सुधा मूर्ति की जिंदगी मेहनत और मशक्कत की एक मिसाल पेश की है। अब ये बूढ़ी औरत ऐसी मिशाल पेश की है जिसे अब सब जान चुके है।

अरबों रुपयों की मालकिन हैं ये बूढी औरत, लेकिन सब्जी बेच कर जीती है जिंदगी, लोग बोले- आप महान हो…

आज नारायण ने जो कुछ कमाया है उसके पीछे सुधा यादव का ना जाने कितना त्याग और परिश्रम छिपा हुआ है। आपको बता दे कि सुधा मूर्ति इतनी टैलेंटेड हैं कि अब तक वह कम से कम 92 किताबें लिख चुकी हैं। यह सभी किताबें उन्होंने भारतीय भाषाओँ में ही लिखी हैं।

जी हां लोगों का कहना है कि हर साल में वह एक दिन सब्जी जरुर बेचती हैं। युवाओं की प्रेरणा का स्रोत बन कर उभरी सुधा मूर्ति भले ही आज अरबों करोड़ों की मालकिन हैं।