आजकल का ज़माना बहुत ही आगे है और ये कॉम्पिटीशन युग का है और आजकल सभी लोग पढ़े लिख हैं और पहले से काफी ज्यादा इन्तेलिजेंट हो गये हैं और हर कोई अपने आप को बहुत ही होशियार समझता है हम आयेदिन अपनी लाइफ में बहुत सी परीक्षाये देते हैं लेकिन हम सभी में सफल नही हो पाते
लेकिन इन सब में आईएएस की परीक्षा देना आसान काम नहीं है, इसके लिए सालों-साल जमकर पढाई करनी पड़ती है। तब जाकर कहीं क्लियर होता है। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
इस परीक्षा के लिए रात-दिन पढ़ना काफी नहीं होता है। इसके लिए आपके दिमाग का जायजा लिया जाता है कि आपकी सोच का दायरा कहाँ तक जाता है और किस तरह से काम करता है।इस परीक्षा में उस वक़्त इस बारे में पता किया जाता है की सामने बैठा कैंडिडेट अफसर बनने के लायक हैं या नही, क्या उसमें उस तरह की इंटेलिजेंस मौजूद है जिसके लिए उसे चुना जा रहे है।
इस पर्सनल इंटरव्यू में कई बार ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका उत्तर देना किसी के भी लिए बहुत ही कठिन काम होता ही| और जिनका आपने कभी अंदाजा भी नहीं लगाया होगा।
आज के समय में आई आई टी और आई ऐ एस,पी सी एस की परीक्षा में पास होने वाले लोगो को ही तेज़ दिमाग वाले मने जाते है और ऐसी परीक्षा देने बाले लोग बहुत जल्दी प्रश्नों के उत्तर दे देते है।
अगर आप भी चाहते हैं कि आपका दिमाग भी तेज़ हो और किय्ने भी जटिल सवाल का जवाब आप यूँ ही मिनटों में दे दें तो आज हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आये हैं जिसका जवाब आपको देना है| आइये देखते हैं ये सवाल
अगर आपने जवाब सही दिया तब तो बाद अच्छी बात है लेकिन अगर आपको सवाल का जवाब गलत दिया या आपको सवाल का जवाब पता नहीं तो कोई बात नहीं हम आपको उन जटिल सवालों का जवाब भी पोस्ट के अंत में बताने वाले है।
ऐसे में आज हम आपके दिमाग को परखने के लिए कुछ ऐसे ही सरल, मज़ेदार और रोचक सवाल लेकर आये हैं जिनका जवाब देकर आप भी समझ सकते हैं कि आप कितने बुध्दिमान हैं |
प्रश्न: नासा के एक यान ने हाल ही में किस ग्रह/उपग्रह पर पृथ्वी के समान दिखने वाली मिट्टी की खोज की है?
उत्तर: मंगल ग्रह की खोज की गयी है|
प्रश्न : किस स्मृति को सबसे पुराना माना गया है?
उत्तर: मनुस्मृति सबसे पुरानी स्मृति है|
प्रश्न : किस आयु में गौतम बुद्ध ने घर छोड़ कर निर्वाण प्राप्ति किया था?
उत्तर: 35 साल की उम्र में.
प्रश्न : हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है?
उत्तर: मेजर ध्यानचंद जी को
प्रश्न: एम्बुलेंस को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब: रोगी बहिनी
प्रश्न : रुपया के चिह्न को अधिकारिक तौर पर कब बनाया गया था ?
उत्तर – 2010 में
आया न मज़ा इन मज़ेदार सवालों का जवाब सुनकर हम आशा करते हैं की आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी और इससे आपको जानकारी भी हुई होगी तो दोस्तों आप ऐसे ही हमारे इन सवालों को पढ़ते रहिये और जानकारी लेते रहिये।