हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों एचआरएमएस के माध्यम से जारी किए निर्देश

0
267

स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों को भी अपनी ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट एचआरएमएस पर अपलोड करनी होगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर स्थानांतरण से संबंधित कर्मचारी/अधिकारी की ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट उसकी अप्वाइंटिंग-अथोरिटी तथा कार्यालय-प्रमुख/डीडीओ द्वारा एचआरएमएस पर अपलोड नहीं की जाती है तो स्थानांतरित हुए प्रत्येक कर्मचारी/अधिकारी को intrahry.gov.in लॉग-इन करना होगा, तत्पश्चात joining After Transfer का टैब क्लिक करके अपनी ज्वाइनिंग व रिलीविंग रिपोर्ट स्वयं अपलोड करनी होगी।

उन्होंने आगे बताया कि स्थानांतरण के कारण वेतन संबंधी होने वाले कई विवादों को सुलझाने में भी इस नए मॉड्यूल से मदद मिलेगी। हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में प्रदेश के सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागों के प्रमुखों से कहा गया है कि वे इन निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करवाएं।