मिला लीजिये रिफाइंड, वनस्पति घी और परफ्यूम, हो जाएगा ‘देशी घी’ तैयार, बल्लभगढ़ से पकड़ा गया इतने किलो नकली घी

0
381

बल्लभगढ़ में आज सीएम फ्लाइंग ने बड़ी छापेमारी की है। एक सूचना के आधार पर छापा मारकर बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में नकली घी बनाने वालों का भांडा फोड़ किया गया है। इस कार्रवाई में 52 सौ किलो नकली घी पकड़ा गया है। सीएम फ्लाइंग ने इस छापेमारी को स्थानीय आदर्श नगर थाना पुलिस और फूड एंड सप्लाई एवं ड्रग विभाग की सहायता से अंजाम दिया है।

इस कार्यवाई में सीएम फ्लाइंग की टीम को मौके भारी मात्रा में डालडा घी और रिफाइंड भी बरामद किया है जिससे नकली की बनाया जा रहा था। बल्लभगढ़ नकली घी का यह धंधा आसपास के सभी बाजारों से ज्यादा है।

मिला लीजिये रिफाइंड, वनस्पति घी और परफ्यूम, हो जाएगा ‘देशी घी’ तैयार, बल्लभगढ़ से पकड़ा गया इतने किलो नकली घी

बल्लभगढ़ नकली देसी घी के कारोबार के लिए हमेशा से सुर्खियों में रहा है और आज एक बार फिर मिली गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने स्थानीय पुलिस और फूड एंड सप्लाई एवं ड्रग विभाग की सहायता से छापेमारी करते हुए सुभाष कॉलोनी के एक घर में मौके से 52 सौ किलो तैयार नकली घी बरामद किया है। बल्लभगढ़ में यह धंधा आसपास के सभी बाजारों से ज्यादा है। त्योहारी सीजन में यहां से बना हुआ मिलावटी घी अन्य जिलों तक भी भेजा जाता है।

भारत में इस समय त्योहारी सीजन छाया हुआ है। बल्लभगढ़ से बना हुआ मिलावटी घी अन्य जिलों तक भी भेजा जाता है। इसकी कीमत इतनी कम होने के बावजूद भी लोग यह तय नहीं कर पाते कि इस रेट में शुद्ध घी कैसे मिल सकता है।

मिला लीजिये रिफाइंड, वनस्पति घी और परफ्यूम, हो जाएगा ‘देशी घी’ तैयार, बल्लभगढ़ से पकड़ा गया इतने किलो नकली घी

आपको बता दें कि सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग ने यह छापेमारी की है और मौके से जहां 52 सौ किलो तैयार नकली घी बरामद किया गया है। वहीं 24 डालडा घी और 25 रिफाइंड के टीन बरामद किए गए हैं। नकली घी बनाने के लिए घरेलूू सिलेंडरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा था जो कि गैर कानूनी है। फ़ूड एवम सप्लाई विभाग द्वारा सैंपल पर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।