1 लाख लोगों को मिलेगी बिजली कटौती से राहत, इस सेक्टर्स के होंगें वासी

0
326

फरीदाबाद में बिजली कटौती से जनता आये दिन परेशान होती जा रही है। अब जिले के सेक्टर-37 वासियों को बिजली कटौती और ओवरलोडिंग एवं फॉल्ट की वजह से होने वाली बिजली कटौती से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर से यहां बाईपास रोड के नजदीक 66 केवी का गैस इंसुलेटेड बिजलीघर का निर्माण शुरू किया गया है। सबस्टेशन बनने के बाद क्षेत्र की करीब एक लाख आबादी को बिजली की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी।

जिले की इन जगहों पर अभी कोई सबस्टेशन नहीं है। आपको बता दें, पल्ला बिजलीघर से सप्लाई की जाती है। यह सप्लाई आगे जाके सेक्टर-28, 29, 30, 31, अशोका एंक्लेव, आईपी कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी आदि इलाकों से जुड़ती है।

1 लाख लोगों को मिलेगी बिजली कटौती से राहत, इस सेक्टर्स के होंगें वासी

गत दिनों की बात करें तो जैसे – तैसे गर्मी के मौसम से छुटकारा पा लिया है। यहां के बिजलीघर पर क्षमता से अधिक लोड पड़ने से गर्मी के दिनों में इन इलाकों में समस्या बढ़ जाती है। ऐसा देखा जाता है कि ब्रेकडाउन और फॉल्ट की समस्या होती है। हालत ये होती है कि एक बार लाइट जाने पर लोगों को घंटों जूझना पड़ता है।

1 लाख लोगों को मिलेगी बिजली कटौती से राहत, इस सेक्टर्स के होंगें वासी

बिजली कटौती की समस्या से ओर प्रशासन के इस कदम से सेक्टर-37 की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। प्रशासन ने बाईपास रोड पर 66 केवी बिजलीघर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। करीब तीन एकड़ में बनने वाले इस बिजलीघर के निर्माण पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 18 महीने में सबस्टेशन से सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

1 लाख लोगों को मिलेगी बिजली कटौती से राहत, इस सेक्टर्स के होंगें वासी

प्रशासन यहां पर गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन बनाने जा रहा है ओर इसके लिए कम ज़मीन की ज़रूरत होती है। यदि किसी सबस्टेशन की लाइन में साधारण फॉल्ट आता है तो उसे ढूंढ़ने के साथ ठीक करने में भी परेशानी होती है। फरीदाबाद में सबसे अधिक कट ओवरलोडिंग की वजह से लगते हैं। इससे कई बार बड़े फॉल्ट भी हो जाते हैं।