आज, 12 अक्टूबर 2020 सोमवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रुपये के सिक्के का अनावरण किया। आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रधानमंत्री ने इस सिक्के को जारी किया। राजमाता विजयाराजे सिंधिया राजनीति में योगदान सराहनीय है और उनके जीवन से प्रेरणा लेने को मिलती है, ऐसी कई बातों के साथ राजमाता के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए, मोदी ने उनको याद किया और उनकी याद में इस सिक्के को जारी किया।
पीएम का यह भी कहना था इस अवसर पर मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी में भारत को दिशा देने वाले कुछ एक व्यक्तित्वों में राजमाता विजयाराजे सिंधिया भी शामिल थीं। इतना ही नहीं, स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के इतने दशकों तक, भारतीय राजनीति के हर अहम पड़ाव की वो साक्षी रहीं।
आजादी से पहले विदेशी वस्त्रों की होली जलाने से लेकर आपातकाल और राम मंदिर आंदोलन तक, राजमाता के अनुभवों का व्यापक विस्तार रहा है और उन्होंने कदम कदम पर मार्गदर्शन किया है। उनका जन्म 12 अक्टूबर, 1919 को हुआ था।
मोदी ने इस सिक्के का अनावरण वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये किया। इससे पहले उन्होंने ट्विटर के ज़रिये यह सूचना दी थी कि सरकार ने राजमाता सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का सिक्का जारी करने का निर्णय लिया है। बता दें कि राजघराने से ताल्लुक रखने वाली राजमाता सिंधिया भाजपा के बड़े चेहरों में से एक थीं और हिंदुत्व मुद्दों पर काफी मुखर थीं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजमाता को दिए गए सम्मान से ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी खुश हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…