15 अक्टूबर को स्कूल खुलने या नही को लेकर अभी दुविधा में फरीदाबाद

0
297

15 अक्टूबर से बहुत कुछ खुलने जा रहा है काफी तरह की छूट मिलने वाली है जैसे की स्कूल सिनेमा घर कल यानि 15 अक्टूबर को खोलने के आदेश दिया गया था लेकिन अभी भी प्राइवेट स्कूल खुलेंगे या नहीं इस पर अभी सशंय की सुई अटकी पड़ी है।

इस बाबत को लेकर राज्य सरकार के कोई आदेश ने होने के चलते अधिकांश प्राइवेट स्कूल ज्यादातर अभिभावकों से सहमति पत्र भरवाकर उनसे सहमति ले रहे है।

15 अक्टूबर को स्कूल खुलने या नही को लेकर अभी दुविधा में फरीदाबाद

साथ ही इस बार रामलीला और दशहरा काआयोजन इस बार होगा की नहीं इस बात को लेकर धार्मिक संस्थानों असमंजस में है। इसको इसको लेकर अभी तक कोई आदेश पारित नहीं किये गए है।

इस बारे में जब जिला उपायुक्त यशपाल यादव से बात की तो उन्होंने बताया की अभी तक कोई इसको लेकर आदेश नहीं आये है। केंद्रीय गृह मंत्रालय 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने के लिए कह चका है इसको लेकर प्राइवेट स्कूलो ने तैयारी शुरू कर दी है

15 अक्टूबर को स्कूल खुलने या नही को लेकर अभी दुविधा में फरीदाबाद

लेकिन 15 अक्टूबर से प्राइवेट स्कूल खुल पाएंगे या नहीं। इसको लेकर स्कूल वाले भी खासे परेशांन है सीबीएसई स्कूल की संस्था हरियाणा प्रोगेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के फरीदाबाद जिला अध्यक्ष का कहना है की केंद्र ने तो 15 अक्टूबर से खोलनेके आदेश तो दिए है लेकिन अभी तक कोई भी नहीं लिया है

वही अभी रामलीला मंचन और दशहरा आयोजन को लेकर भी हालात अभी साफ नहीं है लेकिन इसको लेकर अभी भी धार्मिक संस्थाए आयोजन करना चाहते है और कुछ नहीं।