चिलचिलाती धूप से छुटकारा और घरों में एसी की हवा में लोक डाउन का लुफ्त उठाना भला किसको ना गवारा होगा। लेकिन बावजूद इन सुख सुविधाओं को पीछे छोड़ हमारा पुलिस प्रशासन हमार लिए, देश के लिए या यूं कहें देश के हर नागरिक के लिए सड़कों पर तैनात है। इस दौरान उनके समक्ष सिर्फ एक ही राह है और वो है अपने देश को बचाना, अपने देशवासियों को बचाना।
पुलिस प्रशासन के इसी जज्बे को फरीदाबाद के एशियन अस्पताल के 19 डॉक्टरों की टीम ने एकजुट होकर इस लड़ाई को सफल बनाने में जुटे उक्त विभाग का एक अनोखे अंदाज में आभार व्यक्त करते हुए हौसला अफजाई किया है। 19 डॉक्टर्स की टीम द्वारा एक अनोखी मुहिम की शुरुआत की गई है।
इस मुहिम की शुरुआत डॉक्टर्स ने सड़कों पर तैनात पुलिस अफसरों द्वारा केक कटवाकर उनका आभार व्यक्त करने से की है। यह टीम फरीदाबाद में जगह – जगह सड़कों पर तैनात पुलिस भाइयों के लिए केक कटवाकर उनका आभार व्यक्त करती है, ताकि जो पुलिस प्रशासन अपने परिवार से दूर है उनसे मिल नहीं सकते घर नहीं जा सकते। उनकी इस खलती कमी को दूर करने के लिए डॉक्टर्स की टीम ने यह बीड़ा उठाया है।
इतना ही नहीं यह टीम जरूरतमंदो के लिए निशुल्क भोजन का भी प्रबंध करवाती है, ताकि इस मुश्किल घड़ी में एकजुट होकर इस वैश्विक स्तर पर व्यापी महामारी से जूझ रहे गरीब तबके के लोगों को भूखा पेट नहीं सोना पड़े। इतना ही नहीं इन सभी प्रक्रियाओं के दौरान सोशल डिस्टेंस मा बखूबी ध्यान रखा जाता है।
कुछ अशिक्षित वर्ग है जो अभी भी इस वैश्विक बीमारी की गिरफ्त से बाहर तो है लेकिन उक्त लोगो जागरूकता का अभाव है। इसलिए डॉक्टर्स की यह टीम भोजन वितरित करने के उपरांत लोगों को सोशल डिस्टेंस का विशेष महत्व क्या होता है, इस बात से अवगत कराते है। इसके अलावा उन्हें फैस मास्क तथा हैंड वाश करने के लिए अभिप्रेरित करते हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…